TRENDING TAGS :
Lucknow Crime News: युवक का अपहरण कर पत्नी से ऑनलाइन फिरौती लेने वाले चार गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
Lucknow Crime News: बिजनौर पुलिस ने युवक का अपहरण कर उसकी पत्नी से ऑनलाइन फिरौती लेने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Lucknow Crime News: बिजनौर पुलिस ने युवक का अपहरण कर उसकी पत्नी से ऑनलाइन फिरौती लेने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक्सयूवी 300 गाड़ी भी बरामद की है। रविवार को डीसीपी साउथ लखनऊ ने मामले का खुलासा किया है साथ ही आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा भी की है।
प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी साउथ लखनऊ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि बीती 12 जुलाई की रात दिल्ली के उत्तम नगर निवासी हिमांशी अपने पति महेंद्र के साथ रात करीब 2.30 बजे बिजनौर स्थित एसआर होटल पहुँची थी। तभी दो कारों से आए अज्ञात लोगों ने उनके पति महेंद्र से गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महेंद्र को पीटा फिर उसका अपहरण कर गाड़ी में बैठा ले गए। घटना की सूचना पीड़िता ने बिजनौर थाने में दी। सूचना के आधार पर पुलिस और डीसीपी साउथ की क्राइम टीम ने आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी। वहीं, आरोपियों ने महेंद्र को छोड़ने के बदले पीड़िता से 5 लाख रुपये की फिरौती माँगी। फिरौती न देने पर जान से मारकर लाश गंगा में फेंक देने की बात कही। दहशत में पीड़िता ने ऑनलाइन माध्यम से कई बार आरोपियों को पैसे भी दे दिए। इसके बावजूद आरोपी अधिक रकम की मांग करते रहे। शुक्रवार की शाम आरोपी एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे इसी बीच अपहृत महेंद्र उन्हें चकमा देकर झकरकटी बस स्टैंड से बस द्वारा लखनऊ आ गया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी हिमांशु यादव पुत्र सतीश यादव, संदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, श्यामजी कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र कुशवाहा, सौरभ यादव पुत्र राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक्सयूवी कार भी बरामद की गई है। जबकि स्कार्पियो की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
महेंद्र को लेकर कार से घूमते रहे आरोपी
पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़ित महेंद्र कालरा ने बताया कि अपहरण करने के बाद आरोपी एक्सयूवी 300 कार से ही लेकर मुझे घूमते रहे और उनका जब मन करता मुझे पीटते रहते थे। शाम को जब वह सभी झकरकटी बस स्टैंड के पास बनी एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुके तो पीड़ित उनके चंगुल से छूटकर बस स्टैंड के अंदर चला गया और लखनऊ की बस में बैठ गया। तब कहीं जा कर पीड़ित की जान बची।
ऑनलाइन लेते रहे पैसे, सीज होंगे खाते
आरोपी ऑनलाइन माध्यम से फिरौती की रकम ले रहे थे। इसी के बाद सर्विलांस टीम को लगाया गया और उनकी लोकेशन ट्रेस कर उन्हें दबोच लिया गया। डीसीपी ने कहा कि पीड़िता के द्वारा भेजे गए 50 हजार रुपये को फ्रीज करा दिया गया है। साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर आगे की कार्रवाई भी चल रही है। जिन भी खातों का इस्तेमाल आरोपियों ने किया होगा उन्हें सीज किया जाएगा।