×

Lucknow Accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, पुल से नीचे गिरा युवक, एक की मौत

Lucknow Accident: सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों ने ट्रॉमा में वंश को मृत घोषित कर दिया।

Santosh Tiwari
Published on: 3 Jan 2025 7:19 AM IST (Updated on: 3 Jan 2025 7:23 AM IST)
Lucknow Accident: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, पुल से नीचे गिरा युवक, एक की मौत
X

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक  (photo: social media )

Lucknow Accident: गुरुवार की रात लखनऊ के बुद्धेश्वर ओवरब्रिज की ढाल पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त किसी काम से एक साथ अपने घर से निकले थे। रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वंश नामक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी सूरज का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

डिवाइडर से बाइक टकराने से हुआ हादसा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज कनौजिया पुत्र अशोक निवासी काशीराम कॉलोनी थाना पारा और उसका एक दोस्त वंश कनौजिया (18) पुत्र राजेंद्र निवासी डूडा कॉलोनी नरपत खेड़ा थाना पारा किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकले थे। दोनों पारा स्थित बुद्धेश्वर ओवरब्रिज की ढाल पर पहुंचे थे कि इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना में सूरज ओवरब्रिज से नीचे सर्विस लेन पर आ गिरा जबकि वंश भी बुरी तरह चोटिल हो गया।

अस्पताल में घोषित किया मृत

दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। चिकित्सकों ने ट्रॉमा में वंश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना पाकर दोनों के परिवार भी मौके पर पहुंच गए हैं। वंश के साथ ही सूरज के परिजनों की भी रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

हादसे के बाद ओवरब्रिज के साथ ही सर्विस लेन पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग घायलों की मदद की बजाए वीडियो भी बनाने लगे। अन्य लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि वंश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि सूरज की हालत नाजुक है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story