TRENDING TAGS :
Lucknow News: चिनहट में अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसी बाइक, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
Lucknow News: चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर गड्ढे में अचानक मोटरसाइकिल का पहिया फंस गया और फिर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी से जा टकरायी।
Lucknow News: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड पर गुरूवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गड्ढे में अचानक मोटरसाइकिल का पहिया फंस गया और फिर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गुमटी से जा टकरायी। हादसा इतना भीषण था कि गुमटी में लगी सीमेंट की टिन से टकरा बाइक चला रहे युवक के चेहरे के चीथेड़ उड़ गये और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे युवक की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर इलाके के उदयगंज में रहने वाला 20 वर्षीय बब्बू बाइक मैकेनिक का काम करता था। बुधवार देर रात वह हजरतगंज थाना क्षेत्र के बाबूअड्डा में रहने वाले 19 वर्षीय अरशद और कामरान के साथ देवा शरीफ गया था। गुरूवार सुबह लगभग सात बजे तीनों मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। बब्बू काफी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चल रहा था। तभी देवा रोड पर बने एक गड्ढे में अचानक मोटरसाइकिल का अगला पहिया फंस गया।
तेज रफ्तार होने के चलते बाइक उछलकर सड़क किनारे बनी गुमटी में घुस गयी। बाइक की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जैसे ही बाइक गुमटी में पड़ी सीमेंट की टीन से टकरायी। मोटरसाइकिल दो हिस्सों में बंट गयी। बब्बू का सिर सीमेंट की टीन से टकरा गया और उसके चेहरे के चीथड़े उड़ गये।
बब्बू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मोटरसाइकिल की हालत को देख हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं अरशद और कामरान गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अरशद ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।