TRENDING TAGS :
Lucknow Market: बीजेपी पिचकारी ने मचाया धमाल, कोहली-बुमराह वाली भी खूब बिकी
Lucknow Market: लखनऊ में होली का बाजार सज गया है। तरह तरह पिचाकारियां मिल रहीं हैं।
Holi Market in Lucknow (Photo: Ashutosh Tripathi)
Lucknow Pichkari Market: जैसे-जैसे होली क़रीब आ रही है,वैसे-वैसे बाजारों में रंग और पिचकारी की धूम नज़र आने लगी है। दुकानों पर रंग-गुलाल, पिचकारी के साथ आकर्षक पैकिंग में तरह-तरह के गिफ्ट पैक दिखने लगे हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार बाज़ार में तरह-तरह की पिचकारी लेकर आये हैं। बाज़ार में भगवा गुलाल की माँग काफ़ी डिमांड में है, दुकानदार भी भगवा रंग का जनता में क्रेज़ देखकर बड़ी तादाद में इस रंग को रख रहे हैं।
योगी-मोदी और बीजेपी पिचकारी की धूम
इस बार बाज़ार में मोदी-योगी और बीजेपी पिचकारी की भारी डिमांड है। बड़ी संख्या में लोग इन पिचकारियों की ख़रीदारी कर रहे हैं। अहियागंज के पिचकारी के थोक विक्रेता रमेश ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मोदी-योगी पिचकारी की माँग कर रहे हैं। डिमांड यहाँ तक बढ़ गई है कि हमें दुबारा ऑर्डर देना पड़ा। उन्होंने बताया कि मोदी योगी पिचकारी की क़ीमत 250 रुपए और बीजेपी पिचकारी की क़ीमत 200 रुपए है।
होली पर चढ़ा आईपीएल फीवर
इस बार होली के रंगों के आईपीएल फीवर देखने को मिल रहा है, बाज़ार में पिचकारियों में क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर वाली पिचक़ारी भी जमकर बिक रही है। सबसे ज़्यादा डिमांड धोनी, कोहली और बुमराह पिचकारी की है। दुकानदार ने बताया कि इन पिचकारियों की क़ीमत 600 रुपए है।
रंग व पिचकारी के साथ ही होली को लेकर तरह-तरह के फैंसी परिधानों व कपड़ों की खरीद में भी तेजी आई है। रेडीमेड कपड़ों के शो रूम को खास तौर पर ग्राहकों के लिए सजाया जा रहा है। शहर के गांधीनगर, कंपनीबाग, कटेश्वर पार्क, रोडवेज तिराह आदि जगहों पर रेडीमेड के बड़े मॉल हैं, जहां होली पर तरह-तरह के आकर्षक गिफ्ट व छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। लखनऊ में रंगो और पिचकारी मार्केट गोमती नगर के मिठाईवाला चौराहा, पत्रकारपुरम, हजरतगंज, अमीनाबाद, निशातगंज और भूतनाथ में सजा है।