×

Lucknow Crime News: BJP विधायक का खास निकला लखनऊ में थाने से सामने 50 गाड़ियां लगाकर केक काटने वाला दबंग, लीपापोती में जुटी पुलिस

Lucknow Crime News: दरअसल, बीते रविवार की देर रात लखनऊ के मड़ियांव थाने के सामने चौराहे पर अपने बर्थडे पर 50 से अधिक लग्जरी चार पहिया गाड़ियां इकट्ठा की, सैकड़ों लोगों को बुलाया और हुड़दंग मचाते हुए फायरिंग, आतिशबाजी की और हो हल्ला के साथ राघवेंद्र सिंह राघव ने केक काटा।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Jan 2025 4:13 PM IST
BJP MLA Neeraj Bora Connection Dabangg Cut Cake On 50 Vehicles in Front of Police Station
X

BJP MLA Neeraj Bora Connection Dabangg Cut Cake On 50 Vehicles in Front of Police Station

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चौराहे पर 50 लग्जरी गाड़ियों का काफिला लगाकर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने इस मामले से जुड़े 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में लखनऊ पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लग रहा है। बताया जाता है कि उस रात लखनऊ के मड़ियांव थाना के सामने चौराहे पर जिस युवक के बर्थडे का केक काटा जा रहा था उसका नाम राघवेंद्र सिंह राघव है, जो कि लखनऊ उत्तर से भाजपा विधायक नीरज बोरा का खास है। यही कारण है कि वायरल वीडियो में सामने से नजर आने वाले राघवेंद्र पर पुलिस ने शिकंजा कसने के बजाए उस भीड़ से जुड़े 2 अन्य युवकों को गिरफ्तार करके मामले में कार्रवाई की परत चढ़ा दी। केक काटने वाले युवक की भाजपा विधायक के साथ की दर्जनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

थाने के सामने 50 गाड़ियों और सैकड़ों लोगों के साथ केक काटकर मचाया हुड़दंग

दरअसल, बीते रविवार की देर रात लखनऊ के मड़ियांव थाने के सामने चौराहे पर अपने बर्थडे पर 50 से अधिक लग्जरी चार पहिया गाड़ियां इकट्ठा की, सैकड़ों लोगों को बुलाया और हुड़दंग मचाते हुए फायरिंग, आतिशबाजी की और हो हल्ला के साथ राघवेंद्र सिंह राघव ने केक काटा। ये घटना थाने से महज 10 कदम की दूरी पर हुई लेकिन थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से इन्हें कानून का पाठ पढ़ाने की कोशिश भी नहीं की गई। बताया जाता है कि इस मामले में मुख्य आरोपी राघवेंद्र सिंह राघव का क्षेत्रीय विधायक का हाथ होने की वजह से क्षेत्र में काफी दबदबा है। जिसके चलते मामला वायरल होते ही मड़ियांव पुलिस ने इस मामले से जुड़े 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन राघवेंद्र पर आंच भी नहीं आने दी।

भाजपा विधायक का खास माना जाता है राघवेंद्र

मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में मुख्य बताया जाने वाला राघवेंद्र सिंह राघव भाजपा विधायक का बेहद खास है। जन्मदिन से लेकर हर छोटे बड़े आयोजनों में राघवेंद्र और भाजपा विधायक नीरज बोरा की एक साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। लिहाजा, थाने के सामने अपना वर्चस्व दिखाने वाले राघवेंद्र पर 48 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मड़ियांव पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने के लिए बर्थडे पार्टी की भीड़ में शामिल 2 अन्य युवकों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटनी शुरू कर दी। जिसके बाद अब राघवेंद्र पर कार्रवाई न करने को लेकर भी लखनऊ पुलिस पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

इलाके में बनी पहचान लेकिन पुलिस बनी अंजान

इस मामले को लेकर मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन सवाल ये है कि मड़ियांव क्षेत्र में रंगदारी, वसूली जैसे अपराधों में अपनी पहचान बना चुके राघवेंद्र सिंह राघव को मड़ियांव पुलिस पहचानने में इतनी देरी क्यों कर रही है। बताया जाता है कि राघवेंद्र पर मड़ियांव थाने में कई संगीन मामले दर्ज हैं लेकिन विधायक का हाथ होने की वजह से पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई से बच रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story