×

Lucknow News: लखनऊ में बीच सड़क 'Royal Birthday' मनाने वाले से MLA नीरज बोरा ने किया किनारा, विधायक बोले कार्रवाई जरूरी

Lucknow Crime News: इस पार्टी में राघवेंद्र सिंह राघव नाम के जिस युवक का जन्मदिन मनाया गया था, उसकी क्षेत्रीय भाजपा विधायक नीरज बोरा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 15 Jan 2025 12:13 PM IST
Lucknow News Today BJP MLA Neeraj Bora Sidelined Dabangg Royal Birthday
X

Lucknow News Today BJP MLA Neeraj Bora Sidelined Dabangg Royal Birthday

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते रविवार की देर रात मड़ियांव थाने के सामने चौराहे पर बीच सड़क 50 गाड़ियों के काफिके और करीब 200 लड़कों के साथ Royal birthday पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में राघवेंद्र सिंह राघव नाम के जिस युवक का जन्मदिन मनाया गया था, उसकी क्षेत्रीय भाजपा विधायक नीरज बोरा के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। देखते ही देखते पुलिस ने पार्टी के दौरान भीड़ में शामिल युवकों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। वहीं, अब इस मामले में भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने Newstrack से बात करते हुए इस मामले पर पुलिस से कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मुख्य आरोपी राघवेंद्र सिंह राघव को कड़ी फटकार भी लगाई।

'राघव कोई पार्टी का पदाधिकारी नहीं है': नीरज बोरा

इस मामले में मुख्य आरोपी राघवेंद्र की भाजपा विधायक के साथ तस्वीरें वायरल होने पर लखनऊ उत्तर से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने कहा कि इस घटना से जुड़े मुख्य आरोपी राघवेंद्र सिंह राघव का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। न वो कोई पदाधिकारी है और न ही उसके पास भाजपा पार्टी को लेकर कोई जिम्मेदारी है। रही बात तस्वीरों की तो कहीं भी जाने पर कोई रास्ते में मिलकर सेल्फी ले लेता है तो इसमें हमारा क्या दोष? उन्होंने आगे कहा कि वायरल वीडियो के जरिए जैसे ही घटना का पता चला तो राघवेंद्र को उन्होंने बहुत फटकार भी लगाई और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।

विधायक बोले - 'मैं न्याय के पक्ष में, यदि राघव है दोषी तो पुलिस करे कड़ी कार्रवाई'

उन्होंने कहा कि मैं किसी भी तरीके से किसी का पक्षधर नहीं हूं। मैं सिर्फ न्याय के पक्ष में हूँ। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के लोगों के साथ तस्वीरें होना बहुत आम बात है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में सभी के साथ साथ राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव भी यदि कहीं से दोषी है तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने बताया कि राघवेंद्र सिंह राघव की हरकतें ठीक नहीं हैं, जिस वजह से उसे पार्टी की ओर से न ही कोई जिम्मेदारी दी गयी और न ही कोई पद दिया गया है। पुलिस इस मामले में विधि अनुसार, कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story