Lok Sabha Election Result 2024: लखनऊ में आठ चरण की काउंटिंग पूरी, राजनाथ सिंह 23 हजार मतों से आगे

Lok Sabha Election Result 2024: लखनऊ लोक सभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को 174965, सपा के रविदास मेहरोत्रा को 151121 और बसपा के सरवर मलिक को 11003 मत मिले हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 4 Jun 2024 8:24 AM GMT
Eight phase counting completed in Lucknow, Rajnath Singh ahead by 23 thousand votes
X

लखनऊ में आठ चरण की काउंटिंग पूरी, राजनाथ सिंह 23 हजार मतों से आगे: Photo- Social Media

Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश भर की 543 लोक सभा सीट पर मतगणना जारी है। इसके मद्देनजर लखनऊ के रमाबाई मैदान स्थित बने मतगणना स्थल पर लखनऊ और मोहनलालगंज लोक सभा सीट पर मतों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार लखनऊ लोक सभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इसमें भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह को 174965, सपा के रविदास मेहरोत्रा को 151121 और बसपा के सरवर मलिक को 11003 मत मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि लखनऊ लोक सभा सीट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23,853 वोट से आगे हैं।

कौशल किशोर 60,437 वोटों से पीछे

राजधानी से सटी मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग समाप्त हो गई है। जानकारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आरके चौधरी 60,437 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के दो बार के सांसद कौशल किशोर दूसरे स्थान पर हैं। आरके चौधरी को 2,53,764 वोट मिले हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के कौशल किशोर को 1,93,327 मत प्राप्त हुए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story