TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: फर्जी दस्तावेज दिखाकर विदेश में नौकरी दिलाने का दिया झांसा, बेरोजगार से ठग लिए लाखों रुपये
Lucknow Crime: किर्गिस्तान देश में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाने के नाम पर 1. 80 लाख रुपये ठग लिए और उसे फर्जी कागजात तैयार करके गत 17 अक्टूबर 2024 को किर्गिस्तान देश के अलमेटी नामक शहर भेज दिया।
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज दिखाकर विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह था मामला
मूलरूप से पकडी नौनिया महाराजगंज हाल पता 636/32 वन्दना बिहार कॉलोनी तकरोही इन्दिरा नगर लखनऊ के रहने वाले पवन कुमार वर्मा के अनुसार वह एक बेरोजगार व्यक्ति हैं। बीते लम्बे समय से वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें फेस बुक से जानकारी हुई कि ओमेक्स स्थित -डी स्ट्रीट सरसवां के चतुर्थ तल पर अलकसवा ट्रैवेल एन्ड टूर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कम्पनी है जो बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करती है।इस सूचना पर उन्होंने भी कंपनी के लोगों से नौकरी के लिए सम्पर्क किया। कम्पनी की तरफ से आयशा नामक महिला से उसका सम्पर्क हुआ।
किर्गिस्तान में नौकरी के नाम पर लिए रुपये
कंपनी के लोगों ने उससे किर्गिस्तान देश में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाने के नाम पर 1. 80 लाख रुपये ठग लिए और उसे फर्जी कागजात तैयार करके गत 17 अक्टूबर 2024 को किर्गिस्तान देश के अलमेटी नामक शहर भेज दिया। यहाँ पर युवक को न तो कोई काम मिला और न ही रुकने व रहने के लिये कोई जगह थी। काफी प्रयासों के बावजूद जब उसे कोई मदद नहीं मिली तब उसे ठगी का एहसास हुआ।
शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित पवन का कहना है कि जब उसने कम्पनी के लोगों से इस बारे में बात की तो उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि हम लोग तिहाड़ जेल काटकर आए हैं। अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हें विदेश में ही मरवा डालेंगे। किसी तरह से वापस आ गए तो एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाओगे। वहीं से उठवाकर गायब करवा दिया जाएगा। पुलिस में शिकायत करोगे तो वहां हमारी सेटिंग है उल्टा तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा देंगे। इससे डरे सहमे पीड़ित ने आयशा हारून, समद सबरिन, शशि गोस्वामी, सहित अन्य लोगों खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।