×

Lucknow News: विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, सर्वदलीय बैठक आज

Lucknow News: विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानभवन में आज सर्वदलीय बैठक है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बैठक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में होगी

Ramkrishna Vajpei
Published on: 17 Feb 2025 8:13 AM IST
UP Assembly Budget session News (Photo Social Media
X

UP Assembly Budget session News (Photo Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानभवन में आज सर्वदलीय बैठक है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। बैठक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में होगी, सर्वदलीय बैठक से पहले कार्य समिति की बैठक होगी। आपको बता दें कि सदन के अस्थायी एजेंडे के अनुसार, 18 फरवरी से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र में 11 बैठकें होने और 5 मार्च तक चलने की संभावना है। कार्यमंत्रणा समिति कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। सर्वदलीय बैठक में दलों से आग्रह किया जाएगा कि सत्र की गतिविधियां सकारात्मक रूप से चलें और सदन में सार्थक चर्चा हो।

बजट सत्र के उद्घाटन के अवसर पर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 18 फरवरी को विधान सभा हॉल में राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। अस्थायी एजेंडा के मुताबिक राज्य सरकार 20 फरवरी को 2025-26 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश करने का प्रस्ताव किया जाएगा और सदन में चर्चा और मतदान के बाद 5 मार्च को सरकार इसे पारित कराएगी। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा कि सदन 19 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू करेगा। राज्य सरकार ने 21 फरवरी को राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराने का प्रस्ताव रखा है।

राज्य सरकार शीतकालीन सत्र के बाद जारी किए गए अध्यादेशों को सदन में रखेगी और बजट सत्र के दौरान उनके स्थान पर विधेयक पेश करेगी।अस्थायी एजेंडे में उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) अध्यादेश 2025 और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) अध्यादेश 2025 को बजट सत्र के दौरान सदन में रखे जाने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। राज्य सरकार कुछ नये विधेयक भी पारित करा सकती है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story