×

Lucknow News: दबंगों ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्र पर किया हमला, हालत गंभीर

Lucknow News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Santosh Tiwari
Published on: 7 Aug 2024 11:26 AM IST (Updated on: 7 Aug 2024 9:10 PM IST)
अस्पताल में छात्र का इलाज जारी।
X

अस्पताल में छात्र का इलाज जारी। Photo- Newstrack 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अपराधियों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के गुडंबा थानाक्षेत्र से सामने आया है। जहां एक छात्र को दबंगों ने बुरी तरह पीटा है। घटना में छात्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार आदिल जफर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का छात्र है। बीती देर रात स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन दबंगों ने छात्र के ऊपर किसी बात को लेकर हमला कर दिया। घटना में छात्र का सिर बुरी तरह फट गया। साथ ही पिटाई में उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित छात्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है और बीती रात करीब 2 बजे अपने दोस्त के साथ 1090 चौराहे से बाइक से वापस लौट रहा था। वह ओसियाना ग्रेड के पास पहुंचा ही था कि इसी बीच घात लगाए स्कॉर्पियो सवार लोगों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद कार से उतरे फरहान शेख व दो अन्य लोगों ने रॉड और धारदार हथियार से छात्र पर हमला कर दिया। घटना में उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना में पीड़ित छात्र ने शेख फरहान, अमान, ओबैद समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की है।

विवि में वर्चस्व कायम करने के लिए वारदात की आशंका

सूत्रों के अनुसार हमला करने वाले छात्र इंटीग्रल विश्वविद्यालय में ही पढ़ाई करते हैं और वह जीशान अहमद से सीनियर हैं। बताया जाता है कि फरवरी में एक क्रिकेट मैच के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तभी से आरोपी युवक पीड़ित पर हमला करने का मौका तलाश रहे थे। इसी बीच 6-7 जुलाई की रात आरोपियों ने मौका देखकर जीशान के ऊपर हमला कर दिया।

हाथ टूटा और सिर में लगी चोटें

घटना में छात्र जीशान का हाथ टूट गया है साथ ही उसके सिर में भी गहरी चोटें आई हैं। वारदात के बाद आरोपी जीशान को मृत समझ कर घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पहले तो इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर इंटीग्रल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे केजीएमयू इलाज के लिए भेज दिया है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story