×

Lucknow News: लखनऊ में दबंगों ने दलित परिवार की पुश्तैनी जमीन पर किया कब्जा, खड़ी की दीवार, पीड़ित से बोली पुलिस- 'बेच दो जमीन'

Lucknow News Today: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित देवपुर के रहने वाले अमित कुमार रावत की सोननगर रेलवे क्रोसिंग के पास पुश्तैनी जमीन है, जिसका गाटा संख्या 350 है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Feb 2025 6:17 PM IST
Lucknow News Today Bullies Captured the Ancestral Land of Dalit Family Case
X

Lucknow News Today Bullies Captured the Ancestral Land of Dalit Family Case 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की पुलिस को अपराधियों और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके क्षेत्रीय दबंगों में पुलिस का खौफ दिखता नजर नहीं आ रहा है। ऐसी ही दबंगई से जुड़ा एक मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां मनबढ़ दबंगों ने दलित परिवार की एक पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले को लेकर जब वे स्थानीय थाने पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित परिवार से अपनी जमीन को बेचने की सलाह देकर मामला रफा दफा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए दरबदर भटक रहा है।

पीड़ित परिवार के पास उपलब्ध हैं पुश्तैनी जमीन के सारे कागज

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित देवपुर के रहने वाले अमित कुमार रावत की सोननगर रेलवे क्रोसिंग के पास पुश्तैनी जमीन है, जिसका गाटा संख्या 350 है। अमित कुमार रावत बताते हैं कि ये जमीन अनुसूचित जाति की है और साथ ही इस जमीन की वर्तमान की खतौनी, नक्शा, लेखपाल की रजिस्टर्ड IGRS रिपोर्ट, जोत बही आदि जमीन से जुड़े सभी जरूरी ककागज इनके पास उपलब्ध हैं। बावजूद इसके क्षेत्र के कुछ दबंग उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

दल बल के साथ पहुंचे वकील ने जमीन पर कब्जा करके शुरू कराया निर्माण कार्य

अमित कुमार रावत ने बताया कि बीते 9 फरवरी को प्रदीप कुमार यादव नाम के दबंग अपने साथ 150 से अधिक लेबर मिस्त्री, 50 से अधिक वकील और अन्य दबंगों के साथ रेलवे क्रोसिंग के पास स्थित जमीन पर पहुंचते हैं और दीवाल उठाने का निर्माण कार्य शुरू करा देते हैं। इस दौरान जब घर परिवार की महिलाओं ने उनका विरोध की तो मौके पर मौजूद वकीलों और दबंगों ने महिलाओं के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मौके ओर जाति सूचक गालियां भी दी गई और दल बल के साथ खड़े रहकर दबंग ने उक्त जमीन पर कब्जा करके निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

पीड़ित परिवार को थाने बुलाकर पीड़ित परिवार को पुलिस ने जमीन बेचने की दी सलाह

पीड़ित अमित ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने पुलिस को फोन करके बुलाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवाते हुए पीड़ित पक्ष को जमीन से जुड़े दस्तावेज लेकर थाने बुलाया। पीड़ित जब थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सारे कागज देखने के बाद घर जाने को बोल दिया। पीड़ित का कहना है कि उनका परिवार जब तक थाने पर रहा तब तक आरोपी पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया और जमीन पर दीवार खड़ी कर दी। अगले दिन जब परिवार तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने लेने से मना कर दिया और जमीन को बेचने या स्टे लेने की सलाह देते हुए मामले को रफा दफा कर दिया।

शिकायत करने DCP कार्यालय पहुंचा परिवार तो पुलिस ने समाधान दिवस में आने की दी सलाह

न्याय पाने के साथ साथ अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए दरबदर भटक रहा परिवार बुधवार को DCP से मामले की शिकायत करने कैसरबाग स्थित DCP कार्यालय पहुंचा। पीड़ित परिवार का कहना है कि यहां भी मौजूद पुलिसकर्मियों ने DCP से मुलाकात करने नहीं दिया और साथ ही समाधान दिवस पर आकर अपनी शिकायत का समाधान पाने की बात कही।



Admin 2

Admin 2

Next Story