TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: निजी सोसायटी से युवती को जबरन कार में भर ले गए दबंग, खौफ में रेजिडेंट्स, शिकायत दर्ज
Lucknow Crime: लखनऊ के एशिया पैसिफिक रेजिडेंसी में देर रात कुछ दबंग एक युवती को जबरदस्ती कार में उठा ले गए।
Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज स्थित एशिया पैसिफिक रेजिडेंसी से बीती रात कार सवार युवक एक युवती को जबरन कार में भर कर ले गए। युवती की चीखें सुनकर जब आसपास के लोग बाहर निकले तो युवकों ने धमकाकर उन्हें शांत करा दिया। इसके बाद जबरन तीन गाड़ियों से युवती को लेकर फरार हो गए। कॉलोनीवासियों ने इसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
गुरुवार की सुबह थाने पहुंचे कॉलोनी वासियों ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कॉलोनी के कुछ घरों में अवैध रूप से होटल संचालन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मकानों में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि शिकायत मिली है। मामले की जांच शुरू की गई है।
वीडियो में क्या दिखा
कॉलोनी वासियों ने एक वीडियो पुलिस को सौंपी है। 59 सेकंड की इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक एक कार में जबरन लड़की को बैठाए हुए हैं और कार के शीशे बंद हैं। कार के अंदर से लड़की बुरी तरह से चीख रही है और बाहर निकलने के प्रयास कर रही है। वीडियो बनाते हुए कॉलोनी के लोगों ने जब पूछा कि यह सब क्या हो रहा है तो लड़की को ले जाने वाले युवकों ने कहा कि वह नशा मुक्ति केंद्र से आए हैं। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने असलहे लगाकर लोगों को धमकाया। वहीं, जब सोसायटी के गार्ड ने गेट बंद करने का प्रयास किया तो उसे भी असलहा दिखाकर धमका दिया। इसके बाद जबरन वहां से गाड़ियां लेकर निकल गए। फिलहाल, शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस अब मामले की जांच करने की बात कह रही है।
आवासीय मकानों में होटल चलाने के आरोप
एशिया पैसिफिक रेजिडेंसी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल अभय सिंह ने गुरुवार को कॉलोनी के अन्य लोगों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी पूरी तरह से आवासीय है। इसके बावजूद मकान नंबर 3,23,24,26 और 41 में अवैध रूप होटल जैसी गतिविधियों का संचालन हो रहा है। यहां बाहरी लोग आते हैं संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। कई बार विदेशी लोग भी कॉलोनी के इन मकानों में आ जाते हैं। पूर्व में कई बार डीएम, एलडीए वीसी, डीसीपी, एडीएम, सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर मामले की शिकायत की गई। उक्त मकानों के मालिकों को लीगल नोटिस भी भेजी गई। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। तमाम शिकायतों के बाद भी कॉलोनी में संदिग्ध लोगों का आना जारी है। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दहशत में लोग, बोले- कभी भी हो सकती है बड़ी वारदात
गुरुवार को बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे। यहां न्यूजट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल जो घटना हुई है उसके बाद से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी बुरी तरह से डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करे और जो भी अवैध गतिविधियां चल रही है उन्हें सख्ती से बंद कराया जाए। अन्यथा कॉलोनी में कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है।