×

Lucknow News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस में लगी आग, 42 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Lucknow Crime : गुरुवार की सुबह गोसाईंगंज थानाक्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की 12वीं माइल पर टायर फटने से निजी बस में आग लग गई।

Santosh Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 9:11 AM IST (Updated on: 14 Nov 2024 9:38 AM IST)
Lucknow News : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, बस में लगी आग, 42 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
X

Lucknow News : गुरुवार की सुबह गोसाईंगंज थानाक्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की 12वीं माइल पर टायर फटने से निजी बस में आग लग गई। बस में सवार 42 यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर विभाग और गोसाईंगंज पुलिस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, बस तब तक पूरी तरह से जल गई। गनीमत रही कि समय रहते यात्री बस से बाहर आ गए थे अन्यथा हादसा और बड़ा हो जाता। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी बस

SHO गोसाईगंज बृजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 112 से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 12 किलोमीटर पर एक प्राइवेट बस UP 15DT 0063 में आग लग गई है। यह बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी जिसमें करीब 42 यात्री बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि बस का पिछला टायर अचानक फट गया था इस वजह से बस में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग फैलती इसके पहले ही सभी यात्रियों व उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पूरी तरह से जली बस

हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि, बस तब तक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि सभी सवारियों को पहले ही सकुशल बाहर निकाल लिया गया। सभी का सामान भी समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य स्थल तक रवाना कर दिया।

काफी देर बाधित रहा ट्रैफिक, SDM भी पहुंचे

पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर हादसे के बाद काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया। वहीं, हादसे की सूचना पर मोहनलालगंज SDM बृजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोसाईंगंज पुलिस बस मालिक से संपर्क कर मामले की तफ्तीश कर रही है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story