×

Lucknow Crime: ₹125 के लिए कर दी व्यापारी की हत्या, 100 CCTV देखने के बाद जीजा-साले गिरफ्तार

Lucknow Crime: ताजा मामला चिनहट क्षेत्र से सामने आया है। जहां कठौता झील के पास दस दिन पहले फरीद अनवर नामक युवक की हत्या महज 125 रुपयों के लिए कर दी गई।

Santosh Tiwari
Published on: 25 Nov 2024 3:20 PM IST (Updated on: 25 Nov 2024 5:05 PM IST)
Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)
X

Lucknow Crime ( Pic- Newstrack)

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में अपराध इस कदर चरम पर है कि चंद रुपयों के लिए लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हैं। ताजा मामला चिनहट क्षेत्र से सामने आया है। जहां कठौता झील के पास दस दिन पहले फरीद अनवर नामक युवक की हत्या महज 125 रुपयों के लिए कर दी गई। इस बात का खुलासा चिनहट पुलिस और पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम की संयुक्त जांच में हुआ है। सोमवार को एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है।

पहले पी शराब फिर पीटकर की हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज उर्फ अर्जुन पुत्र स्व. रामहित और उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार आपस में जीजा और साले हैं। इनकी मुलाकात कुर्सी रोड थाना गुडंबा निवासी कॉस्मेटिक कारोबारी फरीद से पॉलीटेक्निक चौराहे के पास हुई थी। इसके बाद दोनों का आपस में परिचय हुआ। घटना वाले दिन दोनों आरोपी पहले मृतक को लेकर चिनहट के कठौता झील के पास गए। इसके बाद वहां सबने शराब पी। मृतक के पास एक बैग था। आरोपियों को लगा की इस बैग में रुपये हैं। बैग को लूटने के चक्कर में दोनों ने पहले फरीद को पीटा उसके बाद बेल्ट से गला कसकर युवक की हत्या कर दी। रात भर मृतक का शव झील के किनारे पड़ा रहा। सुबह राहगीरों ने जब अज्ञात शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही मृतक के पास मौजूद अस्पताल के पर्चे और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। सूचना के बाद मृतक के बड़े भाई मोईन अनवर पुत्र स्व. अब्दुल रशीद ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया था।

दोनों आरोपी नहीं रखते थे मोबाइल फोन

SO चिनहट भरत पाठक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। आसपास के लोग भी इन्हें नहीं पहचानते थे। इस वजह से खोजबीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 100 CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई। इसमें से गोमती नगर के पत्रकार पुरम में अस्थायी रूप से झुग्गी में रहने वाले आरोपी सूरज कुमार पुत्र रामहित के ऊपर पहले से मारपीट और रेप के दो केस दर्ज हैं। वह मूलरूप से बाराबंकी जनपद के सफदरगंज के रायपुर बाजार का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी उद्देश्य कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार विभूतिखंड थानाक्षेत्र में झुग्गी में रहता हैं। वह बाराबंकी जनपद के रायपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल दोनों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। खुलासे में शामिल पुलिस टीम के लिए 10 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story