×

Lucknow News: लखनऊ में कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का आयोजन, 73 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Lucknow News: कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट में कुल 73 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातः टूर्नामेन्ट का उद्घाटन रिटायर्ट आई.आर. ए. एस. अधिकारी वीरन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 March 2025 12:55 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का आयोजन, 73 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
X

लखनऊ में कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का आयोजन  (photo: social media )

Lucknow News: द पाल्म्स गोल्फ क्लब के तत्वावधान में आज कैडी गोल्फ टूर्नामेन्ट का सफल आयोजन हुआ। जिसमें लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर तथा बरेली से आये कुल 73 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रातः टूर्नामेन्ट का उद्घाटन रिटायर्ट आई.आर. ए. एस. अधिकारी वीरन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।

खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

प्रथम पुरस्कार : सुमित कुमार स्कोर 63 (-7)

द्वितीय पुरस्कार : भपेन्द्र कुमार स्कोर -65 (-5)

तृतीय पुरस्कार: नीरज स्कोर 65 (-5)

चतुर्थ पुरस्कार : दीपक रावत स्कोर 66 (-4)

पंचम पुरस्कार : छोटेलाल स्कोर 66 (-4)खेलोपरान्त पुरस्कार वितरण युवा उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी आकाश पाण्डेय द्वारा किया गया।


अपने उद्बोधन में पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया तथा उनके उत्कृष्ट खेल की सराहना की और शेष खिलाड़ियों को भविष्य में जीतने के लिये शुभकामनाएं दी।

अन्त में राम मिलन-मैनेजर (गोल्फ) ने सभी खिलाडियों, दर्शकों, विशिष्ट अतिथि, रिटायर्ड आई. ए. एस. एस. के. सिंह, मुख्य ट्रस्टी के.एमसी. मेडिकल कालेज, महाराजगंज अभय श्रीवास्तव, अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन इन्द्रपाल पाण्डेय, कर्नल नरेश सिंह चौहान, मुख्य इन्जीनियर (रिटायर्ड) एस. के. प्रसाद और मुख्य अतिथि आकाश पाण्डेय तथा उनकी पत्नी श्रीमती प्रतीक्षा पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story