TRENDING TAGS :
Lucknow News : लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन, रिक्त पदों को भरे जाने की मांग
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ी संख्या में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। लेखपाल भर्ती अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद में विरोध प्रदर्शन किया।
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ी संख्या में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। लेखपाल भर्ती अभ्यर्थियों ने राजस्व परिषद में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर मुख्यालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों ने बताया कि चयनित होने के बाद भी नियुक्ति पत्र के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 8085 पदों पर लेखपाल भर्ती निकली थी, जिसमें 1921 पद अभी तक रिक्त हैं।
प्रदर्शन में शामिल होने मुरादाबाद से आए सचिन कुमार ने बताया कि 2021 में उन्होंने पेट परीक्षा दिया था।31 जुलाई 2022 में लेखपाल भर्ती की मेंस परीक्षा दिया । मेंस परीक्षा में सफल होने के बाद 8085 पदों पर 27 हजार अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था । पद की तुलना में तीन गुना अधिक अभ्यर्थी बुलाए गए थे। 8085 पद में अभी तक 6164 अभ्यार्थियों ने नियुक्ति पत्र हासिल किया है। बाकी 1921 पद खाली है। हमारे समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के 50 विधायकों ने मुख्यमंत्री और विभाग को पत्र लिखा। भाजपा के 50 विधायकों के पत्र का भी कोई असर नहीं हुआ और अब तक हम लोग नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं
प्रतापगढ़ से प्रदर्शन में आई संध्या मिश्रा ने कहा कि साल 2021 से वह इसकी तैयारी कर रही थी। लंबे इंतजार और परीक्षा में सफल होने के बाद अब तक नियुक्ति न मिलना बेहद अफसोस की बात है। प्रतापगढ़ से आना प्रदर्शन में शामिल होना बहुत ही मुश्किल काम है। घर वाले इस बात की इजाजत नहीं देते हैं कि दूसरे शहर में जाकर प्रदर्शन करो । सरकार कहती है 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' मगर यह नारा सिर्फ कागजों में है। पढ़ने के बाद भी बेटियां सालों संघर्ष कर रही है नौकरी के लिए।