×

Lucknow News: लखनऊ- रायबरेली रोड पर हाईकोर्ट जज व विधायक के काफिले से टकराई कार, सुरक्षाकर्मियों को आई मामूली चोट

Lucknow News: लखनऊ रायबरेली रोड पर अचानक लापरवाही से रफ्तार में आ रही कार से हाईकोर्ट जज और विधायक के काफिले से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर से काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Feb 2025 10:20 PM IST
Lucknow News: लखनऊ- रायबरेली रोड पर हाईकोर्ट जज व विधायक के काफिले से टकराई कार, सुरक्षाकर्मियों को आई मामूली चोट
X

Lucknow News

Lucknow News: हाइवे पर रफ्तार भरती गाड़ियां कई बार बड़े बड़े हादसों को दावत दी जाती हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार को लखनऊ रायबरेली रोड पर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार कार लापरवाही से चलाने की वजह से हाई कोर्ट जज और विधायक के एक साथ जा रहे काफिले से टकरा गई। बताया जाता है कि इस हादसे में भीषण टक्कर से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, हादसे में कुछ सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट भी आई।

जज के साथ गौरीगंज जा रहे थे विधायक

मिली जानकारी के अनुसार, MLA राकेश प्रताप सिंह हाईकोर्ट के जज दिनेश सिंह के साथ काफिके संग गौरीगंज जा रहे थे। लखनऊ रायबरेली रोड पर अचानक लापरवाही से रफ्तार में आ रही कार से हाईकोर्ट जज और विधायक के काफिले से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर से काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में विधायक राकेश प्रताप सिंह और जज दिनेश सिंह तो सुरक्षित बच गए लेकिन काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया।

MLA के ड्राइवर ने कार चालक के खिलाफ थाने में दी शिकायत

इस हादसे के बाद MLA राकेश प्रताप सिंह के ड्राइवर की ओर से स्थानीय थाने में कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। MLA के ड्राइवर की ओर से कार चालक पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया गया है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story