×

Lucknow News: सपा नेता राम सुधाकर यादव पर गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का फूंका था पुतला

Lucknow News: गौतमपल्ली थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक आदित्य की ओर से सपा नेता राम सुधाकर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 Feb 2025 2:12 PM IST (Updated on: 13 Feb 2025 2:38 PM IST)
Lucknow News Today Case Filed Against Samajwadi Party Leader Ram Sudhakar Yadav For Burning The Effigy of Election Commission
X

Lucknow News Today Case Filed Against Samajwadi Party Leader Ram Sudhakar Yadav For Burning The Effigy of Election Commission ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: मिल्कीपुर उप चुनाव के परिणाम आने के बाद मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव राम सुधाकर यादव की ओर से भाजपा व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए 3 दिन पहले समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग का नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका गया था। अब इस मामले में गुरुवार को सुधाकर यादव के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम की ओर से बताया गया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा जब उन्हें मना किया गया तो वे नहीं माने और यातायात को बाधित करते हुए माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था।

उप निरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा

गौतमपल्ली थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि उप निरीक्षक आदित्य की ओर से सपा नेता राम सुधाकर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सुधाकर यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), BNS की धारा 132, 223 व 287 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान चुनाव आयोग मुर्दाबाद के लगाए थे नारे

आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को सपा नेता राम सुधाकर यादव ने अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने 'इलेक्शन कमीशन मुर्दाबाद' के नारे लगाए थे। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि BJP और इलेक्शन कमीशन का एक दूसरे से गहरा मेलजोल है और यही वजह है, जिसके चलते मिल्कीपुर चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हार मिली। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि सपा कार्यकर्ताओं का वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद आयोग ने बतौर मतदाता उनका नाम कटवा दिया। इसी वजह से सपा को वोट कम मिला। वहीं, राम सुधाकर यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के होते हुए बीजेपी कभी चुनाव नहीं हार सकती है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story