TRENDING TAGS :
Lucknow News: कैसरबाग बस अड्डे से बुर्का पहनी महिला को यूपी STF की टीम ने दबोचा, बस में मास्क लगाकर बैठी थी, कब्जे से मिली 4 'पाकिस्तानी पिस्टल'
Lucknow Crime News: यूपी STF की टीम ने बताया कि महिला के कब्जे से 4 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई है।
Lucknow News Today Case Of Woman Wearing Burqa at Kaiserbagh Bus Stand
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश व देश की सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी करने वालों की धड़पकड़ में जुटी यूपी STF की टीम तेजी के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ में जुटी हुई है। इसी बीच यूपी STF की टीम ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से एक बुर्का पहनी महिला को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला कैसरबाग बस स्टेशन पर रोडवेज बस से मेरठ से सफर करके लखनऊ पहुंची थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बस में घुसकर दबोच लिया। यूपी STF की टीम ने बताया कि महिला के कब्जे से 4 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई है।
टीम के बस में घुसते ही यात्रियों में मचा हड़कंप, बुर्का पहनी महिला को दबोचा
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मेरठ रीजन के सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग बस अड्डे पहुंची। अचानक ही कई लोगों की टीम सादे कपड़ों में बस के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान टीम में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। बस के अंदर इंटर करते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। अचानक ही टीम ने बस की सीट पर बुर्का पहने बैठी एक महिला को दबोच लिया और बस से बाहर निकालकर अपने साथ ले गए। बाद में सभी को पता चला कि बस के अंदर घुसे लोग यूपी STF की टीम थी। महिला ने पकड़ने के दौरान आने चेहरे पर पहचान छिपाने के लिए मास्क लगाकर रखा था।
STF के हत्थे चढ़ी जौनपुर की महिला तस्कर, कब्जे से मिली 4 पाकिस्तानी पिस्टल
यूपी STF की टीम ने बताया कि दबोची गयी महिला का नाम मुस्कान तिवारी है, जो कि जौनपुर के रुदौली की रहने वाली है। महिला असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य बताई जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान महिला के कब्जे से एसटीएफ ने 4 पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई हैं। इसके लिये उसे 50 हजार रूपये मिला था। प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है। उसे शाहगंज जनपद जौनपुर में लाकर देना है। इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी, जहाॅं से शाहगंज के लिये बस पकड़ना थी। जानकारी करने पर पता चला कि महिला ने मेरठ से लखनऊ तक का 425 रुपए का टिकट भी लिया था। गिरफ्तारी के बाद महिला से वजीरगंज थाने में पूछताछ की जा रही है।