×

Lucknow Crime: OCR जैसे VVIP इलाके में विधायक के आवास से लाखों की नकदी और गहने चोरी

Lucknow Crime: वारदात की सूचना उन्होंने तत्काल हुसैनगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही।

Santosh Tiwari
Published on: 10 Dec 2024 10:35 PM IST
Lucknow Crime
X

Lucknow Crime

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बेतहाशा बुलंद हैं। एक बार फिर इसकी बानगी तब देखने को मिली जब शहर के बेहद VVIP माने जाने वाले OCR बिल्डिंग में विधायक एकता सिंह के निवास से लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी हो गई। वारदात के दौरान विधायक अपने गृह जनपद गोरखपुर गई हुई थी। इधर चोरों ने उनके फ्लैट पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने हुसैनगंज थाने पर मंगलवार को लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

8 से 10 नवंबर के बीच फ्लैट 604 में हुई वारदात

लिखित शिकायत देते हुए विधायक एकता सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं और मूलरूप से गृह जनपद गोरखपुर की रहने वाली हैं। वह वर्तमान में OCR भवन के फ्लैट नं. 604 विधायक निवास में रह रही हैं। शिकायत के अनुसार 8/12/24 को वह अपने गृह जनपद गोरखपुर गई थी। जहां से वह आज वापस लौटी। अपने वापस पहुंचकर जब वह फ्लैट में गई तो मुख्य दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। जब अंदर पहुंची तो वहां कमरे का और दो अलमारियों के लॉक भी टूटे हुए थे। इसके बाद उन्होंने जब नकदी और जेवरात ढूंढे तो वह गायब थे। तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना उन्होंने तत्काल हुसैनगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। साथ ही बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से भी मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। विधायक ने जल्द मामले के खुलासे की मांग की है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story