×

Lucknow News: लखनऊ में नशे में धुत कार चालक ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, CCTV में कैद हुई वारदात

Lucknow Crime News: नशे में होने की वजह से उन्होंने पेट्रोल निकालने वाली पाइप यानी नोजल पर कार का पहिया चढ़ाकर उसे नीचे गिरा दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 13 Jan 2025 3:23 PM IST
Lucknow CCTV Video Viral Drunk Driver Tries to Run Car Over Petrol Pump Employee
X

Lucknow CCTV Video Viral Drunk Driver Tries to Run Car Over Petrol Pump Employee

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में नशे में धुत होकर कार चालकों की ओर से दिखाई जा रही दबंगई और हुड़दंगई के अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर सामने आया, जहां नशे में धुत कर चालकों की ओर से पेट्रोल पम्प पर कर्मचारियों से मामूली कहासुनी के बाद उनपर कर चढ़ाने का प्रयास किया गया। ये पूरा मामला बीते 7 जनवरी का है, जिससे जुड़ा एक CCTV फुटेज सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोजल पर कार चढ़ाने से किया मना तो भड़का कार चालक

दरअसल, ये पूरा मामला बीते 7 जनवरी को सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्थित SSR फिलिंग स्टेशन का है। पेट्रोल पंप के मैनेजर सर्वेश बाजपेई के बताया कि सुबह करीब सवा 6 बजे कार सवार कुछ युवक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे। नशे में होने की वजह से उन्होंने पेट्रोल निकालने वाली पाइप यानी नोजल पर कार का पहिया चढ़ाकर उसे नीचे गिरा दिया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों की ओर से जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने आगे कार को बढ़ाते हुए दूसरे नोजल पर कार चढ़ा दी। बार बार ऐसी हरकत करने से रोकने पर कार सवार कहासुनी और गाली गलौच पर उतर आए, जिसके बाद वे वहां मौजूद कर्मचारियों से अभद्रता करने लगे।

पहले दी कार चढ़ाने की धमकी फिर कर्मचारियों पर चढ़ा दी कार

मैनेजर ने बताया कि कार सवारों ने कर्मचारियों से की जा रही अभद्रता के बीच उनपर कार चढ़ाने की धमकी दी। धमकी सुनकर जैसे ही कर्मचारियों ने उस स्थान से हटना शुरू किया, उसी दौरान कार सवारों ने 2 कर्मचारियों पर कार चढ़ा दी। हालांकि, कर्मचारी इस घटना में बाल बाल बच गए लेकिन एक कर्मचारी को गिरने की वजह से गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर घटना के तुरंत बाद ही थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन मामले में 6 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ, जिसमें अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।



Admin 2

Admin 2

Next Story