×

Lucknow CCTV Video: लखनऊ पुलिस के दारोगा ने 'जाति' पूछकर मजदूरों को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना, किसान संगठन ने की कार्रवाई की मांग

Lucknow News Today: इस पूरी घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर लोग आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 Jan 2025 6:55 PM IST
Lucknow News Today CCTV Video Inspector Beats UP Laborers By Asking Caste
X

Lucknow News Today CCTV Video Inspector Beats UP Laborers By Asking Caste 

Lucknow News in Hindi: जाति के नाम पर अभद्र टिप्पणी करने व मारपीट करने से जुड़े मामलों के बीच ऐसा ही कुछ मामला राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां मलिहाबाद थाने में तैनात एक दारोगा पर जाति पूछकर मजदूरों से मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना को लेकर किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के कार्यकर्ता गुरुवार सुबह मलिहाबाद थाने पहुंचे और पुलिस से आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है। इस पूरी घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर लोग आरोपी दारोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देर रात पहुंचे दारोगा ने लेटे हुए मजदूरों से पूछी जाति, फिर की पिटाई

बताया जाता है कि ये पूरी घटना बीते बुधवार देर रात की है। माल रोड अमानीगंज के पास स्थित धर्म कांटे पर लकड़ी का व्यापार होता है। यहां देर रात दरोगा संजय यादव पुलिस वर्दी में कुछ अन्य लोगों के पहुंचते हैं। मौके पर मौजूद विशाल और मुजम्मिल के साथ साथ अन्य मजदूर लेटे हुए थे। पीड़ित मजदूरों का आरोप है कि आरोपी दरोगा संजय यादव ने पहले मजदूरों से उनकी जाति पूछी और फिर बिना कारण के भड़के हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो दारोगा ने धमकी भी दी।

घटना के विरोध में थाने पहुंचे किसान संगठन के कार्यकर्ता, की कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के अध्यक्ष राकेश सिंह संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को मलिहाबाद थाने पहुंचे। यहाँ पहुंचकर उन्होंने आरोपी दारोगा के साथ साथ अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी दरोगा संजय यादव घटना के दौरान शराब के नशे में थे और बिना किसी कारण के दलित वर्ग के मजदूरों को निशाना बनाया। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी दरोगा संजय यादव अक्सर झूठे मुकदमों में फंसाकर धन उगाही करता है।

किसान संगठन ने पुलिस को दिया 48 घंटे में कार्रवाई का अल्टीमेटम

मामले के विरोध में थाने पहुंचे किसान संगठन की ओर से पुलिस व प्रशासन को आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए अगले 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। उनका कहना है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर दिए गए समय में कार्रवाई नहीं हुई तो कोतवाली का घेराव करने के साथ साथ पीड़ित मजदूरों के समर्थन में लखनऊ तक मार्च भी निकाला जाएगा। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर मलिहाबाद सतीश चंद्र साहू का कहना है कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Admin 2

Admin 2

Next Story