×

Lucknow News: युवक को टक्कर मारकर गिराया... फिर ऊपर से चढ़ाकर पार्क कर दी कार', मौत के बाद मुकदमा दर्ज

Lucknow News: आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल फवाद को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 Feb 2025 2:03 PM IST
Lucknow News Today CCTV Video The Car Driver Ran The Car Over The Young Man and Parked It
X

Lucknow News Today CCTV Video The Car Driver Ran The Car Over The Young Man and Parked It 

Lucknow News: वाहन चालकों की ओर से तेजी के साथ व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कई बार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही कुछ लखनऊ के थाना ठाकुरगंज इलाके में देखने को मिला, जहां एक कार चालक ने अपने घर के बाहर अपनी कार को पार्क करने से पहले उसे टक्कर मारी और फिर जमीन पर पड़े युवक के ऊपर से कार चढ़ाकर पार्क कर दी। घायल युवक को आनन फानन में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को अज्ञात ने दी घायल होने की सूचना

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के जहरा कालोनी के रहने वाले काशिफ अली ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार देर रात उनके घर पर एक अज्ञात युवक आया, जिसके द्वारा बताया गया कि वादी का 45 वर्षीय भाई फवाद अली लिमरा हॉस्पिटल के पीछे गली में खून से लथपथ पड़ा हुआ है।

काशिफ अली ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो उनका भाई गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन घायल फवाद को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CCTV के कैद हुई पूरी घटना

मृतक फवाद के भाई काशिफ अली ने बताया कि ये घटना उनके घर से कुछ दूरी पर ही हुई है। मौके पर जाकर जब घटनास्थल के पास में लगे CCTV कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि यशराज त्रिपाठी नाम का एक कार चालक अपनी कार से फवाद के ऊपर गाड़ी चढ़ाता है और आगे जाकर अपनी कार पार्क कर देता है। इस दौरान लोग उसे रोकने की भी कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं मानता है और कार को फवाद के ऊपर चढ़ाकर उतार दिया है, जिससे फवाद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित की ओर से इस पूरे मामले का CCTV फुटेज ठाकुरगंज पुलिस को उपलब्ध कराकर तहरीर दी गयी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज का कहना है कि घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले में धारा 281/106(1) बीएनएस में यशराज त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे चेक किये जा रहे हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story