TRENDING TAGS :
AKTU: केंद्रीय पुस्तकालय में शुरू होगी एक्सटर्नल मेंबरशिप, बाहरी लोगों को मिलेगी सदस्यता
AKTU: कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू केंद्रीय पुस्तकालय में बाहरी सदस्यता योजना यानी एक्सटर्नल मेंबरशिप की पहल शुरू हो रही है।
Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में अब बाहरी लोगों को भी सदस्यता देने की योजना बनाई गई है। इसके लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) की क्लब मेंबरशिप लेने के निर्देश दिए गए हैं।
एक्सटर्नल मेंबरशिप की पहल शुरू
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू केंद्रीय पुस्तकालय में बाहरी सदस्यता योजना यानी एक्सटर्नल मेंबरशिप की पहल शुरू हो रही है। सबसे पहले संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को सुविधा दी जाएगी। उसके बाद मैनेजमेंट, फार्मेसी, एफओएपी समेत अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
लाइब्रेरी में उपलब्ध ई पुस्तकें
कुलपति का कहना है कि केंद्रीय पुस्तकालय में 10 हजार से अधिक किताबें हैं। इसमें विज्ञान, इंजीनियरिंग, नैनो टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग, एनर्जी, ऑटोमेशन समेत कई अन्य हैं। इसके अलावा तकरीबन 38 हजार ई-पुस्तकें और 25 सौ से ज्यादा प्रतिष्ठित प्रकाशकों की ई-पत्रिकाएं भी उपलब्ध हैं। जिन्हें छात्र एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं।
बाहरी लोगों की बनेगी आईडी
कुलपति के अनुसार, पुस्तकालय की किताबों पर बार कोड़ लगाया जाएगा। जिससे किताबें चोरी न हो सके। सदस्यता लेने वाले लोगों की आईडी बनाई जाएगी। सदस्यता के लिए शुल्क भी देय होगा। हालांकि शुल्क कितना होगा, यह तय करना अभी बाकी है।