×

Lucknow Crime: राजधानी में भरे बाजार चाट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अवैध वसूली न देना पड़ा भारी

Lucknow Crime: अवैध वसूली मांगने के लिए अक्सर राजेश को परेशान करता था। कल रात भी वह वसूली के लिए ही आया था। मना करने पर उसने गोली मार दी।

Santosh Tiwari
Published on: 14 Dec 2024 7:14 AM IST
Lucknow Crime: राजधानी में भरे बाजार चाट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अवैध वसूली न देना पड़ा भारी
X

चाट कारोबारी की गोली मारकर हत्या  (photo: social media)

Lucknow Crime: राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में शुक्रवार रात बेखौफ बदमाश ने मामूली कहासुनी पर चाट कारोबारी की भरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि अवैध वसूली का विरोध करना मृतक को भारी पड़ा। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई।

ट्रॉमा में मृत घोषित

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 109 शेखपुर हबीबनगर निवासी राजेश कुमार गौतम (51) पुत्र मन्नी लाल पेशे से चाट कारोबारी था। इरम स्कूल के पास छन्निलाल चौराहे पर वह चाट का ठेला लगाकर परिवार का पेट पालता था। शुक्रवार रात वह चाट बिक्री कर रहा था। तभी इलाके में रहने वाला दबंग कालिया यादव नशे में धुत होकर आया और गाली गलौज करते हुए राजेश पर फायर झोंक दिया। सूत्रों का कहना है कि वह अवैध वसूली मांगने के लिए अक्सर राजेश को परेशान करता था। आज भी वह वसूली के लिए ही आया था। मना करने पर उसने गोली मार दी जो पीड़ित राजेश के पेट में जा लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। वहीं, आरोपी मौके से भाग निकला। गोली चलने से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में राजेश को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

फील्ड यूनिट ने एकत्र किए साक्ष्य, टीम गठित

वारदात की सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस के साथ ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश जारी है। एडीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मृतक के पड़ोस का ही रहने वाला है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story