TRENDING TAGS :
Lucknow News: कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के पिता ने लखनऊ में दिया धरना, बोले- नहीं मिल रहा न्याय
Lucknow News: पिता ने घटना के बाद किए गए वादे न पूरे होने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही न्याय की मांग लेकर जल्द ही सुनवाई किए जाने की बात कही है।
Lucknow News: कासगंज में वर्ष 2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिजन 6 वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे हैं। तमाम दावों और आश्वासनों के बावजूद परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। बुधवार को न्याय की आस में चंदन गुप्ता के बुजुर्ग पिता विवेक गुप्ता ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना दिया। यहां उन्होंने घटना के बाद किए गए वादे न पूरे होने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही न्याय की मांग लेकर जल्द ही सुनवाई किए जाने की बात कही है।
नहीं बना चंदन चौक
लखनऊ पहुंचे चंदन गुप्ता के पिता विवेक गुप्ता ने कहा कि घटना के बाद वादा किया गया था की जिले में चंदन गुप्ता के नाम पर चौक बनाया जाएगा। यहां पर चंदन गुप्ता की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिमा तो स्थापित कर दी गई लेकिन उसका अनावरण नहीं हो सका। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी नहीं दी गई। इसके अलावा परिवार की अन्य मांगों को भी नहीं पूरा किया गया। हालांकि, उन्होंने सरकार द्वारा सहयोग किए जाने की बात कही है। सवाल यह भी है कि यदि सरकार सहयोग कर रही है तो परिजनों की मांग पूरी क्यों नहीं हो सकी। फिलहाल, बुधवार को धरने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल धरना खत्म करा दिया।
हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई
बता दें कि कासगंज में हुई हिंसा के मामले में सबसे पहले कासगंज जिला न्यायालय में ट्रायल चला। इसके बाद मामला लखनऊ के NIA कोर्ट में चला गया। यहां भी लंबी सुनवाई चली। इसके बाद विगत 25 अक्टूबर को मामले में फैसला आना था। इस बीच मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। अब हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इसके पहले सुनवाई के लिए 21, 23, 24 की तिथियां निर्धारित की गई थी। हालांकि इन पर सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। वहीं, 25 तारीख को NIA कोर्ट में इस मामले का फैसला भी नहीं हो सका। 5 नवंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी गई थी लेकिन इसमें भी सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद 6 नवंबर यानी आज सुनवाई की डेट रखी गई है।