×

Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालने के मामले पर रेलवे का एक्शन, DRM ने एजेंसी पर लगाया 10 हजार का जुर्माना

Lucknow News Today: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगाने के मामले में मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Jan 2025 7:15 PM IST
Lucknow News
X

lucknow charbagh Railway station viral video

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 दिन पूर्व प्लेटफार्म नंबर 8 व 9 पर सो रहे ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों पर पानी डालकर जगाने का मामला सामने आया था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पूरे देश में रेलवे की जमकर किरकिरी हुई। अब इस मामले पर उत्तर रेलवे ने बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना की शिकायत सामने आने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था सो रहे यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो

दरअसल बीते सप्ताह शनिवार को इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया X पर राजू नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को इस घटना की जानकारी दी थी। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगाते हुए नजर आ रहे थे। सो रहे यात्रियों में महिलाओं और पुरुषों के साथ-साथ छोटे छोटे बच्चे भी थे। सफाईकर्मियों के इस अमानवीय व्यवहार के चलते जब लोगों को असुविधा हुई तो वे अपने अपने कंबलों को लेकर वहां से अलग हट गए।

सफाईकर्मियों ने रात में आसानी से प्लेटफॉर्म की धुलाई होने का दिया हवाला

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर रेलवे के अधिकारी हरकत में आए। मामले पर जब अफसरों की ओर से सफाईकर्मियों से पूछताछ हुई तो उन्होंने रात में आसानी से प्लेटफॉर्म की धुलाई होने का हवाला दिया। सफाईकर्मियों का कहना था कि प्लेटफॉर्म की धुलाई और सफाई रात में आसानी से हो जाती है। दिन में प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ होने के चलते धुलाई नहीं हो पाती। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद DRM सचिंद्र मोहन शर्मा ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए। जांच में सफाईकर्मियों के दोषी साबित होने के बाद गुरुवार को सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर न सोए क्योंकि प्लेटफॉर्म सोने के लिए नहीं है बल्कि यहां पर यात्री बैठकर ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकते हैं।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story