Lucknow News: एम्बुलेंस में महिला से छेड़छाड़ के मामले में चार्जशीट दाखिल, चालक और हेल्पर के नशे में होने की पुष्टि

Lucknow News: आरोपियों के पहले शराब पीने, उसके बाद चलती एंबुलेंस में छेड़छाड़ करने और फिर महिला को बीच रास्ते में छोड़ कर भाग जाने की पुष्टि हुई है।

Santosh Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 11:09 AM GMT
Chargesheet in case of molestation of woman in ambulance Admitted, driver and helper confirmed to be drunk
X

एम्बुलेंस में महिला से छेड़छाड़ के मामले में चार्जशीट दाखिल, चालक और हेल्पर के नशे में होने की पुष्टि: Photo- Newstrack

Lucknow News: लखनऊ से एंबुलेंस बुक करके पति और भाई के साथ बस्ती जा रही महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है। इसमें आरोपियों के पहले शराब पीने, उसके बाद चलती एंबुलेंस में छेड़छाड़ करने और फिर महिला को बीच रास्ते में छोड़ कर भाग जाने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद अयोध्या निवासी आरोपी सूरज ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जबकि उन्नाव निवासी आरोपी ऋषभ सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों जेल में हैं। घटना प्रकाश में आने के बाद यह मुद्दा काफी चर्चित हो गया था। विपक्ष ने भी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।

यह थी घटना

मूलरूप से सिद्धार्थनगर निवासी महिला अपने पति को लेकर लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। उसके पास इलाज के लिए पैसों की कमी पड़ गई। इसके बाद महिला ने पति को डिस्चार्ज करा लिया। बीते 29 अगस्त को अपने बीमार पति को लेकर भाई के साथ वह एक निजी एंबुलेंस बुक कर लखनऊ से सिद्धार्थ नगर के लिए निकली। रास्ते में एंबुलेंस चालक सूरज और हेल्पर ऋषभ ने पहले एंबुलेंस में डीजल डलवाया। इसके बाद दोनों ने अयोध्या में एक ढाबे पर खाना खाया और वहीं शराब भी पी। इसके बाद वह सिद्धार्थनगर के लिए निकल पड़े। आरोपियों ने पीड़िता को आगे बैठाया हुआ था। रास्ते में दोनों उससे छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने के बावजूद वह लगातार उससे छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का प्रयास करते रहे।

जबरदस्ती करने पर उतार कर हुए फरार

महिला ने रास्ते में छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। साथ ही उसके भाई ने भी एंबुलेंस के भीतर से ही मदद के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। इससे गुस्साए आरोपियों ने बीमार पति सहित महिला और उसके भाई को रास्ते में ही उतार दिया। साथ ही उसका मोबाइल फोन, नकदी भी छीन ले गए। काफ़ी देर बाद पीड़िता ने किसी तरह 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बीमार पति को इलाज के लिए बस्ती के अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर महिला अपने पति को लेकर घर चली गई और उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मामला जब सुर्खियों में आया तो आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाने में केस दर्ज किया गया। अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story