TRENDING TAGS :
Lucknow News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दिलाएंगे मतदाता शपथ, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
Lucknow News Today: राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वॉकथान शुरूआत सुबह 8 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट से होगा।
Lucknow News in Hindi: पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौक पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप योजना के तहत राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा। यह आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। वॉकथान में एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, एनवाईके, खेल पर्सन और छात्र-छात्राओं सहित लगभग 1500 प्रतिभागी भाग लेंगे।
सभी प्रतिभागियों को दिलाया जाएगा मतदाता शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। वॉकथान शुरूआत सुबह 8 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट से होगा। वॉकथान का मार्ग हजरतगंज रोड और सहारागंज होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-3 से प्रवेश कर स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा होंगे। तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वॉकथान के समापन के बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लाइनअप व अन्य व्यवस्थाओं के लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर की तैनाती की जाए। साथ ही निर्देश दिया कि वॉकथान में शामिल होने वाले बच्चों के आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि वॉकथान के पीछे एक एम्बुलेंस और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था स्टेडियम में सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्टेडियम परिसर में एक मेडिकल कैम्प की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।