×

Lucknow News: लखनऊ के महिला अस्पताल में लंबे समय से खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन, 'नदारद चिकित्सक' के कमरे में भेजे जा रहे मरीज

Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय में करीब डेढ़ महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है लेकिन अफसरों के कान पर जूं नहीं रेंग रही। मौके पर बाहर अल्ट्रासाउंड के लिए जिस कमरे में रजिस्ट्रेशन होता है, उस कमरे के बाहर महिला मरीजों का तो जमावड़ा है लेकिन चिकित्सक मौके से गायब हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Jan 2025 7:45 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow women hospital Ultrasound machine lying broken 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी ही लचर व्यवस्था से जुड़ी तस्वीर राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय में देखने को मिली, जहां करीब डेढ़ महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है लेकिन अफसरों के कान पर जूं नहीं रेंग रही। इतना ही नहीं, मौके पर बाहर अल्ट्रासाउंड के लिए जिस कमरे में रजिस्ट्रेशन होता है, उस कमरे के बाहर महिला मरीजों का तो जमावड़ा है लेकिन चिकित्सक मौके से गायब हैं।

अल्ट्रासाउंड रजिस्ट्रेशन का कमरा खाली, लेकिन भेजे जा रहे मरीज

बाल महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कमरे के बाहर मशीन खराब होने की बात लिखकर गर्भवती महिलाओं को 8 नंबर कमरे में संपर्क करने का पोस्टर लगा है लेकिन 8 नंबर कमरे में रजिस्ट्रेशन करने वाली चिकित्सक डॉ शालिनी चौधरी सुबह साढ़े 10 बजे भी अपनी ड्यूटी से नदारद मिली। कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि वे अभी अस्पताल ही नहीं आई हैं। मौके पर मौजूद महिला मरीज ने बताया कि वो सुबह 8:45 से कमरे के बाहर रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रही हैं लेकिन अभी तक डॉक्टर नहीं आई हैं।

अस्पताल अधीक्षक का कमरा खाली, 'आयुष्मान काउंटर' पर लगा ताला

अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर बात करने के लिए अधीक्षक भी अपने कमरे में सुबह साढ़े 10 बजे तक नहीं मिले। बाहर बैठे कर्मचारी ने बताया कि उनका आने का कोई समय नहीं है। वहीं, दूसरे कर्मचारी ने बताया कि अस्पताल के अधीक्षक की पुलिस लाइन में ड्यूटी लगी है, उनकी जगह मोईन खान को चार्ज दिया गया है लेकिन उनका आने का भी कोई समय नहीं है। आपको बताते चलें कि मौके पर आयुष्मान काउंटर भी खाली मिला। काउंटर पर ताला जड़ा होने की बात पर जब दूसरे कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने दोपहर 2 बजे के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने की बात कही।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story