TRENDING TAGS :
Lucknow Crime: इंडियन ओवरसीज़ बैंक में लॉकर काटने वाला सातवां आरोपी गिरफ्तार
Lucknow Crime: पुलिस ने आरोपी के पास से पीली और सफ़ेद धातु के गहने और करीब एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Lucknow Crime: चिनहट थानाक्षेत्र के कंचनपुर मटियारी में बीते शनिवार- रविवार की दरमियानी रात इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर काटकर चोरी करने वालों में शामिल सातवें आरोपी मिथुन को चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से पीली और सफ़ेद धातु के गहने और करीब एक लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। अब चिनहट पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
वारदात में शामिल सातों पर कार्रवाई, शरण देने वाला फरार
इंडियन ओवरसीज़ बैंक में हुई चोरी की घटना में कुल सात बदमाश शामिल थे। पुलिस पूर्व में 6 बदमाशों पर कार्रवाई कर चुकी है। पूर्व में आरोपी अरविन्द कुमार, बलराम, कैलाश बिन्द और विपिन वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सोविन्द और सन्नी दयाल को पुलिस लखनऊ और गाजीपुर पुलिस ने अलग-अलग दो मुठभेड़ों में ढेर कर दिया। वहीँ, सातवें आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, अभी तक जितने भी आरोपी गिरफ्तार किए गए इनमें से को भी लखनऊ का रहने वाला नहीं था। इन आरोपियों को लखनऊ में किसने शरण दी और वारदात को अंजाम देने में किसने सहयोग किया चिनहट पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है।
विपिन से मिलेंगे कई सवालों के जवाब
पुलिस से पूछताछ में मिथुन समेत अन्य आरोपियों ने यह बात क़ुबूल की है कि वह इंद्रा नगर के पास तकरोही इलाके में रुके थे। रुकने के बाद वारदात की पूरी साजिश विपिन ने ही तकरोही में की थी। अन्य आरोपियों ने विपिन के बनाए प्लान को ही अंजाम दिया। हालाँकि, आरोपी अभी तक लखनऊ पुलिस को वह स्थान नहीं दिखा पाए जहाँ वह रुके थे। चिनहट SHO भरत पाठक ने बताया कि विपिन की गिरफ्तारी गाजीपुर पुलिस ने की है। उसे रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद रुकने के ठिकाने से लेकर अन्य जानकारी विपिन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक अहम पहलू है और इसकी जाँच विस्तृत रूप से की जाएगी।