TRENDING TAGS :
Lucknow News: चिनहट में बैंक के लॉकर काटने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
Lucknow News: चिनहट में बैंक लॉकर काटने वाला एक आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट में शनिवार की रात इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर काटने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ सोमवार की सुबह हुई है। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद चेकिंग शुरू की गई थी। इसी बीच जल सेतु इलाके में मुठभेड़ हुई। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
वारदात के बाद भागने की फिराक में थे आरोपी
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मटियारी स्थित बैंक के लॉकर काटने वाले आरोपी कार से फरार होने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने जल सेतु इलाके में चेकिंग शुरू की। इस बीच मौके से दो कारें जा रही थी। उन्हें रोक कर पूछताछ शुरू की गई। इतने में कार सवार एक आरोपी ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। साथ ही वह कार से उतर कर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर जनपद स्थित सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
यह थी वारदात
मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में शनिवार रविवार की दरमियानी रात वारदात हुई। यहां बैंक के पीछे खाली पड़े प्लॉट से करीब चार लोगों ने बैंक की दीवार काटी। इसके बाद चारों अंदर दाखिल हुए। चारों चोर बैंक के करीब 42 लॉकर काट कर उसमें रखा जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। रविवार को बैंक बंद होने के चलते स्टाफ भी नहीं आया। सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। इसके बाद वारदात की सूचना उन्होंने मैनेजर संदीप को दी। जिसके बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। चिनहट पुलिस के साथ ही क्राइम टीम, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच पड़ताल की थी। फिलहाल एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। अन्य की तलाश अभी भी जारी है।