TRENDING TAGS :
Lucknow News: बिटकाइन दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने युवक से ठगे 4.31 लाख रुपये, चिनहट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
Lucknow Crime News: Lucknow News: राजधानी लखनऊ में साइबर थाने की पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड को लेकर तेजी से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में साइबर थाने की पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड को लेकर तेजी से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां नए साल पर मोटी रकम कमाने का लालच देकर एक युवक से साइबर ठगों ने 4.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद थाना चिनहट की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जालसाजों ने बिटकॉइन में पैसा निवेश करने के नाम पर की ठगी
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित कमता कल्याणी विहार के रहने वाले शाश्वत सिंह का कहना है कि बीते 31 दिसंबर 2024 को टेलीग्राम नामक ऐप पर इससे जुड़ा एक मैसेज आया था, जहां नंदनी राजपूत नाम की टेलीग्राम आईडी चलाने वाले ठग ने बिटकॉइन में पैसा इंवेस्ट करके बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया। झांसे में लेने के बाद उसके द्वारा एक लिंक भेजा गया, जिसमें डिटेल भरने के बाद बिटकॉइन में निवेश के टिप्स बताए गए थे।
3 दिन में लगाये 4.31 लाख रुपये, प्रॉफिट लेने के दौरान एकाउंट हुआ फ्रीज
साइबर ठगी का शिकार हुए युवक ने बताया कि जालसाजों ने 31 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 यानी 3 दिनों में 9 बार करीब 4.31 लाख रुपये निवेश कराए। इसके बाद जब निवेश के नाम पर लगाए पैसों के प्रॉफिट को पीड़ित की ओर से निकालने का आरएस किया गया तो पीड़ित का अकॉउंट फ्रीज कर दिया गया। पीड़ित को ठगी का एहसास होने के बाद उसने लिखित शिकायत देकर चिनहट पुलिस से कार्रवाई की मांग की। चिनहट थाने के थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर खाता नंबर और टेलीग्राम आईडी की डिटेल के आधार पर साइबर ठगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।