×

Lucknow News: LDA News: अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही न करने पर अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस

Lucknow News: जमीन पर अवैध कब्जों से लेकर विकास से संबंधित तमाम शिकायतें की गई।

Santosh Tiwari
Published on: 30 July 2024 1:20 PM IST (Updated on: 30 July 2024 6:15 PM IST)
Lucknow News: LDA News: अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्यवाही न करने पर अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस
X

एलडीए में नागरिक सुविधा दिवस का हुआ आयोजन  (photo: social media )

LDA News: गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु आदेश जारी किए गए।

जनसुनवाई में पहुंचे करन सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा लालबाग में हो रहे एक अवैध निर्माण के सम्बंध में कई बार लिखित शिकायत की गयी। लेकिन, मामला संज्ञान में होने के बाद भी प्रवर्तन जोन-6 में तैनात अवर अभियंता संजय शुक्ला ने प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे बिल्डर के हौसले बुलंद है और स्थल पर निर्माण कार्य लगातार जारी है। इस पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब करते हुए अवर अभियंता संजय शुक्ला को शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि वह स्वयं स्थल निरीक्षण करके प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूर्व में नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त हुयी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब से प्रत्येक प्रार्थना पत्र के सापेक्ष की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराना होगा। जनता की शिकायत पर क्या कार्यवाही की गयी है, इसकी संतोषजनक रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही प्रकरण का निस्तारण माना जाएगा।

प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों को सम्बंधित अनुभागों व विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। आज नागरिक दिवस में विभिन्न विभागों कुल प्राप्त हुई शिकायतें इस प्रकार हैं।

2. नगर निगम-04

3. जिला प्रशासन-03

4. विद्युत विभाग-01

5. स्मारक समिति-01

6. पुलिस विभाग-01

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story