TRENDING TAGS :
Civil Hospital and Lokbandhu Hospital: 15 दिन बाद दोनों अस्पतालों को मिले निदेशक
Civil Hospital and Lokbandhu Hospital: सिविल और लोकबंधु अस्पताल में पिछले 15 दिनों से खाली निदेशक पद पर नए स्थायी निदेशक नियुक्त कर दिए गए हैं।
लखनऊ के सिविल और लोकबंधु अस्पताल: Photo- Social Media
Civil Hospital and Lokbandhu Hospital: दोनों जगहों पर बीते दिनों में निदेशक के न होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे अब दोनों ही अस्पतालों में कर्मचारियों व मरीजों की समस्याएं जल्द से जल्द सुलझ सकेंगी।
डॉ. सुनील भारतीय को शहर के हज़रतगंज क्षेत्र स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल का नया स्थायी निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वे चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग लखनऊ के अपर निदेशक के पद पर थे।
सिविल अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का 31 दिसंबर को डीजी प्रशिक्षण पद के पद पर स्थानांतरण हो गया जिससे यह पद अभी तक रिक्त था। वहीं डॉ. सुरेश चंद्र कौशल को आशियाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल का निदेशक नियुक्त किया गया है। वे अभी तक बस्ती के जिला पुरुष अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक पद पर कार्यरत थे। लोकबंधु अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ. नीलांबर श्रीवास्तव 31 दिसंबर को सेवामुक्त हो गए थे।