TRENDING TAGS :
LU में 2 छात्र गुटों में जमकर बवाल: कैंपस में तनाव का माहौल, कई छात्रों को लगी गंभीर चोटें, वीसी ने बुलाई बैठक
LU Student Clash: करीब 100 से अधिक छात्रों ने आपस में मारपीट की है। इस दौरान जो भी बीच बचाव कराने सामने आया छात्रों ने उसे भी नहीं छोड़ा।
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर को दो छात्र गुटों के बीच हिंसक संघर्ष होने की खबर है। जिससे पूरे विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई है और घटना के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक छात्र गुट ने दूसरे गुट के एक छात्र को अकेला पाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया।
वहीं इस घटनाक्रम के बाद दूसरे गुट के छात्र अपने साथी की पिटाई का बदला लेने पहुंचे, जिससे दोनों गुटों के बीच संघर्ष तेज हो गया। इसके परिणामस्वरूप दोनों ओर से ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। खबर है कि करीब 100 से अधिक छात्रों ने आपस में मारपीट की है। इस दौरान जो भी बीच बचाव कराने सामने आया छात्रों ने उसे भी नहीं छोड़ा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण स्थिति
इस हिंसक झड़प में लखनऊ विश्वविद्यालय कई छात्र घायल हो गए हैं, जिनमें से 7 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। इन छात्रों को तुरंत बलरामपुर अस्पताल के अलावा निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में भारी पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के जवान पूरे कैंपस में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। और हर संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं। तो वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने तुरंत एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे।
जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट को लेकर खबर है कि इस हिंसक संघर्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग और महमूदाबाद हॉस्टल से जुड़े छात्र शामिल हो सकते हैं। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन अब इस मामले की पूरी जांच में जुटा हुआ है ताकि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।