×

Lucknow University: सहपाठी के पति ने फोड़ा छात्र का सिर, विडियो बनाने को लेकर बवाल

Lucknow University: पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह कैंटीन के पास अपने दोस्त संग बैठकर कॉफी पी रहा था। तभी उससे थोड़ी दूर बैठा उसका दोस्त शिवम सोनी का वह चार सेकेंड का विडियो बनाता है।

Abhishek Mishra
Published on: 26 Sept 2024 6:00 AM IST
Lucknow University: सहपाठी के पति ने फोड़ा छात्र का सिर, विडियो बनाने को लेकर बवाल
X

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित ओम कैंटीन के सामने किसी लड़के ने एक छात्र का सिर फोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में पढ़ने वाले छात्र अक्षय को उसके सहपाठी के पति ने जमकर पीटा। इसमें छात्र का सिर फुट गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामला शांत हो सका। दोनों पक्षों ने हसनगंज थाने में तहरीर दे दी है। पीडित छात्र ने मुख्य कुलानुशासक कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है।

क्या था मामला

एलयू परिसर में डीएसडबल्यू भवन के सामने स्थित एक कैंटीन के पास एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम सेमेस्टर के छात्र अक्षय और उसके साथ पढ़ने वाली जया सिंह के पति के बीच विवाद हुआ। पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह कैंटीन के पास अपने दोस्त संग बैठकर कॉफी पी रहा था। तभी उससे थोड़ी दूर बैठा उसका दोस्त शिवम सोनी का वह चार सेकेंड का विडियो बनाता है। अक्षय ने विडियो बनाने पर यश सिंह व यशवीर सिंह समेत उसके साथियों पर मारने, गाली देने का आरोप लगाया। जिससे छात्र के चेहरे, पीठ पर कई चोटें आईं। उसका सिर भी फूट गया।

प्रॉक्टोरियल टीम ने शांत कराया मामला

घटना की सूचना पाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद छात्र को बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने मुख्य कुलानुशासक कार्यालय में शिकायत की है। साथ ही दोनों पक्षों ने हसनगंज में भी तहरीर दे दी है।

Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story