×

Lucknow News: लखनऊ में स्वच्छता अभियान: शहर को गंदगी से मुक्त करने को लेकर कदम: हाई-प्रेशर वाटर जेट मशीनों से स्वच्छता में सुधार

Lucknow News: इस अभियान में अत्याधुनिक तकनीकों और मैन्युअल सफाई मित्रों की मदद से 3,688 किलोमीटर सड़कों की सफाई की गई है।

Virat Sharma
Published on: 13 Feb 2025 6:35 PM IST
Lucknow News (Photo Social Media)
X

Lucknow News (Photo Social Media)

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने शहर की सड़कों को धूल, मिट्टी, कचरे और गंदगी से मुक्त करने के लिए एक बड़े स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में अत्याधुनिक तकनीकों और मैन्युअल सफाई मित्रों की मदद से 3,688 किलोमीटर सड़कों की सफाई की गई है। 65 मेकेनाइज्ड स्वीपर मशीन्स और 238 मैन्युअल स्वीपर के द्वारा यह सफाई कार्य पूरी निष्ठा और तत्परता से अंजाम दिया गया।

स्वच्छता कार्य में तेजी लाने के लिए की जा रही नई नियुक्तियां

एलएसए के रीजनल डायरेक्टर अभय रंजन के मुताबिक, सफाई कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। इस कदम से सफाई कार्य में अधिक दक्षता और कुशलता लाने का लक्ष्य है। इसके अलावा, सड़कों की सफाई के साथ-साथ डिवाइडरों, नालियों की सफाई और चैराहों पर लगी मूर्तियों की धुलाई भी की जा रही है।

हाई-प्रेशर वाटर जेट मशीनों से स्वच्छता में आया सुधार

स्वच्छता अभियान के तहत हाई-प्रेशर वाटर जेट मशीनों का उपयोग कर सड़कों और डिवाइडरों पर जमी गंदगी और धूल को हटाया गया। इस तकनीकी पहल से लखनऊ की सड़कों की सफाई में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, जिससे शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण मिल रहा है।

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा प्रचार

लखनऊ स्वच्छता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घर से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग करें और इसे सफाई मित्रों को सौंपें। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने आस-पास के इलाके को साफ रखें और इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।

स्वच्छता प्रक्रिया को कुशल बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का किया जा रहा इस्तेमाल

स्वच्छता प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे श्रमशक्ति की बचत के साथ-साथ सफाई की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

जनसहयोग से ही लखनऊ को बनाए रखें स्वच्छ और सुंदर

लखनऊ स्वच्छता अभियान के अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील किया है कि वे इस सफाई पहल में सहयोग करें, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं और कचरे को केवल अधिकृत सफाई मित्रों को सौंपें। जनसहयोग से ही लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story