×

KMCB University: भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटरप्रेन्योर ओरियनटेशन, सीएम के सलाहकार बोले- स्वस्थ सुशासन ही सफलता का सूचक

KMCB University: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एंटरप्रेन्योर ओरियनटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्योगों को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार प्रो. के वी राजू मौजूद रहे।

Abhishek Mishra
Published on: 16 Feb 2024 3:16 PM GMT
Entrepreneur orientation held in Bhasha University, CMs advisor said - Healthy good governance is the indicator of success
X

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ एंटरप्रेन्योर ओरियनटेशन, सीएम के सलाहकार बोले- स्वस्थ सुशासन ही सफलता का सूचक: Photo- Newstrack

KMCB University: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एंटरप्रेन्योर ओरियनटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्योगों को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार प्रो. के वी राजू मौजूद रहे।

स्वस्थ सुशासन ही सफलता का सूचक

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के अटल हॉल में शुक्रवार को एंटरप्रेन्योर ओरियनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्थिक सलाहकार प्रो. के.वी. राजू ने कहा कि आज यूपी उद्योग जगत में दूसरे पायदान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि हम ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। टूरिज्म के मामले में भी उत्तर प्रदेश पूरे भारत देश में सबसे आगे है। प्रो. राजू ने कहा कि एक्सप्रेस वे के मामले में भी हमारा प्रदेश सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ सुशासन ही सफलता का सूचक है। उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स के जरिए पूंजी का संकलन किया। सरकार की ओर से उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाओं को चलाया जा रहा है।


सभी अतिथियों को किया सम्मानित

एंटरप्रेन्योर ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों को आभार और धन्यवाद दिया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश यूनानी सेवा के निदेशक प्रो.अब्दुल वहीद और आयुष विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया भी शामिल रहे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रेरणास्रोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।


ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन प्रो. चन्दना डे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नलिनी मिश्रा ने किया। उक्त मौके पर भाषा विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा, वित्त अधिकारी साजिद आज़मी, प्रो. संजीव त्रिवेदी, प्रो. मसूद आलम, प्रो. एहतेशाम, डॉ. मनीष कुमार समेत कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story