×

महाकुंभ को लेकर अफवाह सनातन आस्था का अपमान.., सदन में CM योगी ने खूब सुनायी खरीखोटी

CM Yogi Ka Bhasan: उन्होंने कहा कि महाकुंभ किसी सरकार का आयोजन नहीं है। बल्कि यह सनातन संस्कृति का आयोजन है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 19 Feb 2025 2:34 PM IST
cm yogi in vidhansabha
X

cm yogi in vidhansabha

CM Yogi Ka Bhasan: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर विपक्ष को जमकर खरीखोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं।

महाकुंभ में अब तक 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ किसी सरकार का आयोजन नहीं है। बल्कि यह सनातन संस्कृति का आयोजन है। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले सरकार नहीं बल्कि सनातन आस्था का अपमान कर रहे हैं। महाकुंभ पर राजनीति नहीं करना चिहए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग तो महाकुंभ की शुरूआत के दिन से ही विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की सहयोगी पष्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया। वहीं राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने तो महाकुंभ को फालतू ही कह दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोगों की मौत की बात कह डाली। सीएम योगी ने कहा कि यदि सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है तो फिर हम यह अपराध हजार बार करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि एक बार तो संक्रमित व्यक्ति को उपचार किया जा सकता है। लेकिन किसी की संक्रमित सोच का तो कोई उपचार ही नही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ महान आयोजन है और कोई भी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना ही पड़ता है। उपहार, स्वीकृति और विरोध। स्वीकृति का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है कि सपा प्रमुख स्वयं गुपचुप तरीके से महाकुंभ पहुंचे और डुबकी भी लगायी। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में एक दिन बजट सत्र के आयोजन पर विचार किया जा रहा था। लेकिन उन्हें यह पता था कि सपा इसका विरोध करेगी। क्योंकि वह किसी भी अच्छे कार्य का समर्थन नहीं करती है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story