TRENDING TAGS :
सिल्क एक्सपो 2024ः मुख्यमंत्री बोलेः आमदनी बढ़ाने के साथ यह रोजगार का सशक्त माध्यम
Silk Expo 2024: मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नारा हमेशा प्रचलित रहा है, रोटी कपड़ा और मकान। कपड़ा जीवन की जरूरत है और किसान की आमदनी बढ़ाने के साथ यह रोजगार का माध्यम भी है।
Silk Expo 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन उद्योगों के लिए बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एक हेक्टेयर में किसानों की एक से दो लाख की आय हो रही है। रेशम विकास में उत्तरोत्तर सुधार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक नारा हमेशा प्रचलित रहा है, रोटी कपड़ा और मकान। कपड़ा जीवन की जरूरत है और किसान की आमदनी बढ़ाने के साथ यह रोजगार का माध्यम भी है। मुख्यमंत्री ने सिल्क एक्सपो भी इसका माध्यम बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर रेशम मित्र पत्रिका का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के वाराणसी और भदोही के आसपास आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जनपदों में सिल्क क्लस्टर डेवलप के लिए केंद्र ने सराहनीय कदम उठाये हैं। काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की डिमांड बढ़ी है। प्रधानमंत्री मित्र टेक्सटाइल पार्क एक हजार एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इससे किसानों के लिए असीम संभावनाएं बढ़ेगीं। बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन समेत कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्लाइमेट जोन है। ऐसे में यहां कई तरह के रेशम उत्पादन की संभावनाएं हैं। यदि बनारसी साड़ी समेत अन्य रेशम उत्पाद को यूपी में सस्ता कच्चा माल मिलेगा तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होगा। मार्केटिंग से लेकर डिजाइनिंग तक के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव मदद की जाएगी। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है। जहां अपने परंपरागत उत्पाद के लिए नई पॉलिसी बनाई गयी है। यूपी में इसे एक जिला एक उत्पाद का नाम दिया गया। सरकार ने इसे उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जोड़ा है। उत्तर प्रदेश में 75 से अधिक उत्पादों को जीआई टैग भी मिल चुका है।