×

CM Yogi on Bulldozer Action: जो जिस भाषा में समझता है उसे..., बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी की दो टूक

CM Yogi on Bulldozer Action: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच रही चल रही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 March 2025 2:16 PM IST
cm yogi adityanth
X

cm yogi adityanth 

CM Yogi on Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साक्षात्कार के दौरान सरकार की बुलडोजर कार्रवाई की आलोचना कर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून को हाथ में लेंगे। उन्हें कानूनी दायरे में ही उसका परिणाम भुगतना होगा। सीएम योगी ने कहा कि कभी-कभी लोगों को उसी भाषा में समझाया जाता है। जिसे वह समझते हैं। जिन लोगों को न्याय में विश्वास होता है। उनके लिए यह न्याय होता है।

मथुरा विवाद पर बोले सीएम योगी

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर चल रहे विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा का मुद्दा क्यों नहीं उठाना चाहिए? क्या वह भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है? लेकिन यूपी सरकार न्यायालय के आदेशों का पालन कर रही है। वरना वहां बहुत कुछ हो भी सकता था।

संभल विवाद पर सीएम योगी का बयान

संभल में चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वहां 64 तीर्थ स्थल हैं। जिसमें से अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से ज्यादा तीर्थ स्थलों की पहचान की है और शेष कार्य अभी भी चल रहा है। यूपी सरकार सभी काम कानून के दायरे में रहकर ही कर रही है। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक आयोग की जांच रही चल रही है।

न्यायिक आयोग सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिये निर्देशों के मुताबिक ही काम कर रही है। एक माह का समय जांच रिपोर्ट के लिए दिया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को कुछ और समय दिया है। जिससे रिपोर्ट में कुछ नई चीजें जोड़ी जा सके। न्यायिक आयोग सभी के बयान दर्ज कर रहा है। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ पर विपक्ष के सवालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कोई भाजपा का कार्यक्रम नहीं था। यहां कई नेता, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री पहुंचे। आस्था का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि 1947 से लेकर 2014 तक कांग्रेस सत्ता में रही। लेकिन इस दौरान उन्होंने ऐसा कोई आयोजन नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में प्रयागराज कुंभ को यूनेस्को की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिलायी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story