Lucknow News: अंबेडकर जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान: यूपी में जीरो पावर्टी योजना, इतने लाख परिवार होंगे लाभान्वित

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समर्पित की जाएगी और उत्तर प्रदेश में यह उन्हीं के नाम से जानी जाएगी।

Virat Sharma
Published on: 14 April 2025 3:45 PM IST
Lucknow News: अंबेडकर जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान: यूपी में जीरो पावर्टी योजना, इतने लाख परिवार होंगे लाभान्वित
X

Lucknow News: प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित अंबेडकर महासभा के एक कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी। सीएम योगी ने बताया कि जीरो पावर्टी योजना के पहले चरण में 14 से 15 लाख जरूरतमंद परिवारों को शामिल किया जाएगा। जिन्हें अब तक सरकारी सुविधाओं का समुचित लाभ नहीं मिला है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह योजना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समर्पित की जाएगी और उत्तर प्रदेश में यह उन्हीं के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में उन परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जो अभी तक वंचित रहे हैं।

हर ग्राम पंचायत में 20-25 जरूरतमंद परिवार चिन्हित होंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं, जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली हैं। अब डबल इंजन की सरकार उनके लिए एकमुश्त सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा आप मान के चलिए कि हर ग्राम पंचायत में 20 से 25 ऐसे परिवार होंगे जिन्हें आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिली हैं, उन तक सरकार खुद पहुंचेगी।

बाबा साहब के नाम होगी योजना, जीरो पावर्टी लक्ष्य की ओर पहला कदम

योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह योजना पूरी तरह से उन्हीं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश में शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से वंचित वर्गों को आगे लाने का जो दर्शन बाबा साहब ने दिया, वही दर्शन इस योजना की प्रेरणा है। उत्तर प्रदेश, जो देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीरो पावर्टी लक्ष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ा रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story