×

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा कदम: स्टार्टअप इको सिस्टम से छात्रों को मिलेगा सहारा

Lucknow News: प्रदेश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 100 करोड़ की इनोवेशन निधि बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

Virat Sharma
Published on: 18 Jan 2025 9:04 PM IST
AKTU
X

AKTU (Image-Source Social Media)

Lucknow News: प्रदेश में इनोवेशन और स्टार्टअप की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य के तीन प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालयों में इनोवेशन सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य युवाओं को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करना है। इसके तहत, सरकार विश्वविद्यालयों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।

100 करोड़ की इनोवेशन निधि से छात्रों को मिलेगा समर्थन

प्रदेश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने 100 करोड़ की इनोवेशन निधि बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया है। इस निधि से छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप में सहायता मिलेगी। विश्वविद्यालय ने "वन डिस्ट्रिक्ट, वन इन्क्युबेशन" के लक्ष्य के तहत प्रदेश भर में 300 इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिनमें से 100 सेंटर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।

कलाम पेटेंट सेंटर से नवाचारियों को मिलेगा लाभ

प्रदेश में पहली बार नवाचारियों को पेटेंट में मदद देने के लिए कलाम पेटेंट सेंटर स्थापित किया जा रहा है। यहां नवाचारियों को उनके आइडिया के आधार पर बिना किसी शुल्क के पूर्ण पेटेंट की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने 200 आइडिया को व्यावसायिक बनाने और 500 पेटेंट फाइल करने का लक्ष्य रखा है।

स्टार्टअप इको सिस्टम से छात्रों को मिलेगा सहारा

विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इको सिस्टम तैयार किया है, जिसके तहत छात्रों को सफल स्टार्टअप बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब के नेतृत्व में काफी संख्या में स्टार्टअप सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय ने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए एक इको सिस्टम तैयार किया है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे कि छात्र सफल स्टार्टअप बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story