TRENDING TAGS :
UP News: महाकुंभ में भगदड़ के जिम्मेदार संदिग्धों को ट्रैक कर रही CM योगी की 'स्पेशल 12 टीम', प्रयागराज में अलर्ट हुआ खुफिया तंत्र
UP News: इस मामले की जांच के लिए यूपी STF की टीम में स्पेशल अफसरों के तौर पर 12 सदस्य शामिल हैं। यूपी STF और ATS की जांच में घटना स्थल के आसपास लगे हाइटेक AI कैमरों में कई संदिग्ध देखे गए हैं।
UP News: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में एक तरफ विपक्ष प्रदेश की योगी सरकार और प्रशासन पर इस हमले की जिम्मेदारी डाल रहा है तो वहीं, दूसरी ओर CM योगी इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने जांच के सारे तंत्र एक्टिव कर दिए हैं। मामले की साजिश के एंगल से जांच में जुटी यूपी STF और ATS की टीम को इस जांच के दौरान कई सुराग हाथ लगे हैं। बताया जाता है कि जांच में कई संदिग्ध देखे गए हैं, जिसपर यूपी STF की टीम और ATS की टीम नजर बनाए हुए है।
संदिग्धों को ट्रैक कर रही योगी की स्पेशल 12 की टीम
बताया जाता है कि इस मामले की जांच के लिए यूपी STF की टीम में स्पेशल अफसरों के तौर पर 12 सदस्य शामिल हैं। यूपी STF और ATS की जांच में घटना स्थल के आसपास लगे हाइटेक AI कैमरों में काफी संख्या में संदिग्ध देखे गए हैं, जिन्हें जांच टीमें ट्रैक करने में जुट गईं है ये टीमें उन संदिग्धों के हुलिए, भगदड़ के दौरान हुई मूवमेंट और उनकी हर लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
संदिग्धों के फोन नंबरों की खंगाली जा रही CDR
आपको बता दें कि घटना की जांच को यूपी STF और ATS की टीम हादसे के एंगल से नहीं बल्कि साजिश के एंगल से कर रही है। इसी के तहत घटना स्थल के आसपास उस दौरान 16 हजार से अधिक एक्टिव फोन मिले थे। जांच टीमें इन फोन नंबर को बेहद गहराई से ट्रक कर रही है। साथ ही इन नंबरों पर हादसे के पहले और बाद में आई हुईं कॉल्स की पड़ताल के लिए CDR रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके साथ ही जांच टीमें भगदड़ के दौरान CCTV, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सामने आए वीडियो देखने के साथ साथ चश्मदीदों के बयान ले रही है।
प्रयागराज में एक्टिव हुआ CM योगी का खुफिया तंत्र, अभी से हो रही पूछताछ
इस पूरे मामले की साजिश के एंगल के साथ साथ हर छोटे बड़े पहलुओं से पड़ताल करने के लिए योगी का खुफिया तंत्र पूरे प्रयागराज शहर में अलर्ट हो गया है। इसके चलते महाकुंभ में रेहड़ी लगाने वाले, पूजन सामग्री बेचने वालों से भगदड़ के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखे जाने को लेकर पूछताछ हो की जा रही है। बताया जाता है कि घटना के दौरान युवाओं के एक ग्रुप की ओर से भीड़ को धक्का मुक्की की गई थी। जांच टीमें की ओर से उन युवाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है।