×

Lucknow News: बिना सत्यापन के घरों और हॉस्टल्स में रह रहे असामाजिक तत्व, CM योगी सख्त, अफसरों को वेरिफिकेशन कराने के दिए निर्देश

Lucknow News: लखनऊ से सामने आए कई बड़े मामलों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सख्ती का रुख अपनाते हुए सभी जिलों के विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए किरायेदारों के वेरिफिकेशन कराने के निर्देश जारी किए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 March 2025 12:29 PM IST
Lucknow News: बिना सत्यापन के घरों और हॉस्टल्स में रह रहे असामाजिक तत्व, CM योगी सख्त, अफसरों को वेरिफिकेशन कराने के दिए निर्देश
X

CM Yogi (photo: social media )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान घरों और हॉस्टल्स में कमरा या फ्लैट किराये पर देने से पहले रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए थे। CM के निर्देशों में लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि आए दिन नई नई घटनाएं सामने आने लगीं। बीते दिनों लखनऊ से सामने आए कई बड़े मामलों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सख्ती का रुख अपनाते हुए सभी जिलों के विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए किरायेदारों के वेरिफिकेशन कराने के निर्देश जारी किए हैं।

लखनऊ में किरायेदारों के बिना सत्यापन से जुड़े कई मामले

आपको बता दें कि बीते दिनों लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान कुछ विदेशी महिलाएं 6 फ्लैटों में रहती पाई गई थीं। बताया जाता है कि ये महिलाएं बिना सत्यापन के ही इन फ्लैट्स में रह रही थीं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अपार्टमेंट के मालिक समेत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद गोमतीनगर में हॉस्टल में रह रहे युवकों द्वारा मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया था। इसी प्रकार लखनऊ समेत कई जिलों में बिना सत्यापन कराए रह रहे किरायेदारों की ओर से की गई अलग अलग घटनाओं से जुड़े मामले सामने आए। ऐसे मामलों पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस महकमे के अफसरों को जल्द से जल्द किरायेदारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।

किरायेदार युवकों की लड़ाई में हुई फायरिंग में गई थी महिला की जान

ताजा मामला लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र से सामने आया था। बताया जाता है कि इस मामले में थाना क्षेत्र स्थित अनीता नायक हॉस्टल अहलादपुर में बिना सत्यापन के रह रहे लड़कों के बीच आपस में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा था। इस दौरान अपने घर की छत पर अपने पति के साथ रह रही सारिका श्रीवास्तव नाम की महिला ने जब झगड़ा कर रहे युवकों को मना करते हुए पुलिस को सूचना देने की बात कही तो युवकों ने फायरिंग करके महिला को घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि आए दिन हॉस्टल में बाहरी लड़कों का आना जाना होता है, हर रोज झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार सख्ती के मूड में आ गई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story