×

CM Yogi: VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले कर रहे महाकुम्भ का दुष्प्रचार, सीएम योगी ने साधा निशाना

CM Yogi: सीएम योगी ने इस अवसर पर गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। साथ ही महाकुम्भ के दुष्प्रचार करने वालों को भी कड़ी फटकार लगायी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Feb 2025 1:26 PM IST
cm yogi adityanath
X
cm yogi adityanath

CM Yogi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने इस मौके पर उनके विचारों की प्रासंगिकता को भी रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच को साकार कर रहे है। सीएम योगी ने इस अवसर पर गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। साथ ही महाकुम्भ के दुष्प्रचार करने वालों को भी कड़ी फटकार लगायी।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले लोग महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के बीते 29 दिनों में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी भी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है। वहीं भारत के एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगायी। इससे और बड़ी बात क्या हो सकती है।

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग महाकुंभ को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। महाकुंभ को वीआईपी स्नान से जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। सच तो यह है कि प्रयागराज महाकुम्भ समरसता और आस्था का संगम है। जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को मिटाकर सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ रहे हैं। महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने वाले ये वही लोग हैं। जिन्होंने पूरे जीवन सरकार से वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। यहीं नहीं यह वहीं लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा कर भारत और सनातन के खिलाफ खड़े रहते हैं और दुष्प्रचार करते रहे हैं।

विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने पर कसा तंज

सीएम योगी ने विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों पर भी जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को केवल कमियां निकालने का शौक होता है। जब भी कोई नई योजना की शुरूआत की जाती है तो वह कमियां ढूंढने लगते हैं। सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाता है तो सड़क खुदाई होने के कारण खराब हो जाती हैं। लेकिन वही काम जब पूरा हो जाता है तो लोगों को सुविधा मिलती है।

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब चार करोड़ लोगों को आवास दिया जाता है तो वह कहते हैं कि अभी तो बहुत से लोग बाकी रह गये। तो उन लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि तीन करोड़ और आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का यह सपना था कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास और कल्याण का लाभ मिले। जोकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार कर रही है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, समेत कई विधायक व नेता मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story