×

CM Yogi: सीएम योगी आज पहुंचेंगे उत्तराखंड, भतीजी की शादी में होंगे शामिल, जानें पूरा शेड्यूल

CM Yogi: मुख्यमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रषासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 Feb 2025 1:34 PM IST
yogi adityanath
X

yogi adityanath

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार (पांच फरवरी) शाम को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे। वह सात फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह पैतृक गांव पंचूर में स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह फरवरी (गुरूवार) को दोपहर दो बजे यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव में दौरा करेंगे। यहां वह यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं। यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विथ्याणी गांव में गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी महाविद्यालय के परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इसके बाद सात फरवरी को सीएम योगी पैतृक गांव पंचूर में अपनी भतीजी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम की भतीजी के विवाह में कई और भाजपा के दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। आठ फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ लौट आयेंगे। मुख्यमंत्री के उत्तराखंड आगमन को लेकर कांडी स्थित लोक निर्माण विभाग के हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है।

2022 में पैतृक गांव में पहुंचे थे सीएम योगी

अप्रैल 2020 में कोरोनो महामारी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था। हालांकि तब मुख्यमंत्री ने जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखा। जिसके चलते वह पिता के अंतिम दर्शन के लिए उत्तराखंड नहीं पहुंच सके थे। इसके बाद वह तीन मई, 2022 को उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी मां सावित्री देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अंतिम क्षण में पिता की झलक पाने की मेरी प्रबल इच्छा थी। यह 28 वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पैतृक गांव की पहली यात्रा थी।

सीएम योगी हैं सात भाई-बहन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सात भाई-बहन हैं। तीन बहनों और चार भाई में सीएम योगी पांचवें नंबर पर हैं। सीएम योगी की तीन बहनों में एक शशि पायल जोकि पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के पास पति के साथ फूल-माला, पूजन सामग्री की छोटी रेहड़ी चलाती हैं। वहीं सीएम योगी के बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक सरकारी कॉलेज में कार्यरत हैं। उनके दो छोटे भाई शैलेंद्र मोहन और महेंद्र मोहन हैं। शैलेंद्र भारतीय सेना में नौकरी करते हैं। वहीं सीएम योगी के छोटे भाई महेंद्र मोहन एक स्कूल में कार्यरत हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story