TRENDING TAGS :
Lucknow Ka Mausam: लखनऊ में ठंड का कहर, सावधान रहें और रखें ख्याल
Lucknow Ka Mausam: पछुआ हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठंड का कहर अभी फिलहाल जारी रहने की संभावना है।
Lucknow Ka Mausam: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह बर्फीली हवाओं ने राजधानीवासियों का इस्तकबाल किया। गलन ऐसी की लोगों की हालत खराब हो गई।पूरे दिन ठंड का सितम जारी रहा। मौसम विभाग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि पछुआ हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठंड का कहर अभी फिलहाल जारी रहने की संभावना है। ठंड और गलन से निजात के लिए लोग गली चौराहों के कोनों में जुगाड़ से लकड़ी और कबाड़ जमाकर अलाव तापकर गर्मी लेते नजर आए।
सोमवार से ही लखनऊ में पारा गिरना शुरू हो गया था रात होते होते बर्फीली हवाओं ने सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू का माहौल पैदा कर दिया जिसको जहां जिस कोने में जगह मिली दुबक गया। लोगों को परत दर परत गरम कपड़ों को लादे देखा गया इसके बाद भी कंपकंपी जारी थी।
अस्पतालों में ठंड के सीजन में बुखार और दस्त से परेशान मरीजों की भीड़ रही। बच्चों को आज रजाई से बाहर निकालने में अभिभावकों को खासा मशक्कत करनी पड़ी। पुराने मोहल्लों में कोयला जलाकर लोग अंगीठी की आंच तापते नजर आए।
जो लोग दोपहिया वाहनों पर थे वह दस्ताने मफलर और जाकेट से पूरे शरीर को पैक किये थे जैसे मौसम से कुश्ती लड़ रहे हों कि किसी कोने से ठंड को पास फटकने नहीं देंगे।
जैसे जैसे शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है उसी के साथ शेयर मार्केट की तरह कोयला और लकड़ी का दाम बढ़ता जा रहा है। दोनों ही चीजें गरीबों की रेंज से बाहर होने को छटपटा रही हैं। गीजर ब्लोअर का बाजार इस समय गर्म है। उनकी कमाई का सीजन चल रहा है। गरम कपड़ों का बाजार भी जोर कसे हैं एक हफ्ते में गरम कपड़ों के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
डाक्टरों का कहना है कि ठंड के ताजा दौर में बुजुर्गों को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए। रजाई से एक दम बाहर न आएं। अगर बाहर निकलना है गरम कपड़ों में खुद को पैक कर बाहर निकलें। ब्लड प्रेशर, दिल और सांस के रोगी अपना विशेष ख्याल रखें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बच्चों का भी खास ख्याल रखें।