×

Lucknow News : लखनऊ से बड़ी खबर, शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों में 14 जनवरी तक रहेगा अवकाश

Lucknow News : डीएम ने निर्देश दिया कि कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में दिनांक 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Jan 2025 8:16 PM IST (Updated on: 10 Jan 2025 8:18 PM IST)
Lucknow Ki Khabar
X

शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों में 14 जनवरी तक रहेगा अवकाश (Pic - Social Media)

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ी खबर है। डीएम ने शीतलहर और मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय सुबह 10 बजे से तीन बजे तक खोले जा सकते हैं।

डीएम ने निर्देश दिया कि कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विद्यालयों में दिनांक 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। हालांकि विद्यालय आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं है, उनमें दिनांक 14 जनवरी तक विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासम्भव ऑनलाइन करायी जाएं। यदि ऑनलाइन व्यवस्था नहीं है तो कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य किया जाए।

ये दी सलाह

डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों की कक्षाओं में से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबन्ध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी। यह सुनिश्क्षित किया जाएगा कि प्रत्येक कक्ष में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर आदि का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने प्रैक्टिल्स, परीक्षा और कक्षा आदि के विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता को समाप्त किया जाता है और यह सलाह दी जाती है कि ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हों, उन्हें पहनकर ही विद्यार्थी विद्यालय जाएं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story